May 15, 2024

Afghan Army की तारीफ करने वाले Joe Biden हुए ट्रोल, लोग बोले- ‘राष्ट्रपति को पता नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं’


वॉशिंगटन. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी अफगान के हालात के लिए बाइडेन को दोषी करार दे चुके हैं. इसके अलावा, कई देश भी मुश्किल वक्त में अफगानिस्तान से अपनी सेना बुलाने के लिए यूएस प्रेसिडेंट से नाराज हैं. हालांकि, जो बाइडेन का कहना है कि उन्होंने जो किया बिल्कुल सही किया.

चंद दिनों की लड़ाई में हारी Army
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के एक पुराने वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में राष्ट्रपति बाइडेन अफगान नेशनल आर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जबकि उसी अफगान सेना ने तालिबान के सामने मात्र चंद दिनों की लड़ाई में घुटने टेक दिए हैं. कई जगहों पर सेना ने बिना संघर्ष किये तालिबानी लड़ाकों को आगे बढ़ने दिया. इससे अमेरिका द्वारा अफगान सैनिकों को दी गई ट्रेनिंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

‘Taliban से डरने की जरूरत नहीं’
वायरल हो रहे एक महीने पुराने वीडियो में जो बाइडेन कहते नजर आ रहे हैं कि अफगान सेना 3 लाख सैनिकों के साथ पूरी तरह से मजबूत है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान की सेना दुनिया की किसी भी दूसरी सेना के अच्छी तरह सुसज्जित है. इसलिए हमें तालिबान के कब्जे से डरने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि जब अफगान सेना इतनी ही मजबूत थी तो उसका ये हाल कैसे हो गया.

‘अब जश्न मनाइए President Biden’ 
सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को यह मालूम नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं. दक्षिणपंथी रुझान रखने वाली ब्रिटिश पोलिटिकल वेबसाइट Guido Fawkes ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि यह बहुत पुराना भी नहीं है. इसके बाद से लोग इस ट्वीट को रीट्वीट कर बाइडेन को निशाना बना रहे हैं. Andrew Neil नामक एक यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी उन्हें पता नहीं होता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं’. वहीं, @Filbert631 ने लिखा कि अच्छा किया जो बाइडेन. आज रात काबुल संसद भवन में एके-47 लिए तालिबानियों की जीत का जश्न देखना न भूलें’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Kabul पर Taliban के कब्जे से खौफ में आवाम, दीवारों से Female Models की तस्वीरें खुद हटा रहे दुकानदार
Next post Ashraf Ghani ने बताई Afghanistan छोड़कर भागने की वजह, कहा, ‘मुल्क को खून-खराबे से बचाना था मकसद’
error: Content is protected !!