May 1, 2024

Ashraf Ghani ने बताई Afghanistan छोड़कर भागने की वजह, कहा, ‘मुल्क को खून-खराबे से बचाना था मकसद’


काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने अपने देश छोड़ने की वजह बताई है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह इसलिए अफगानिस्तान से भागे ताकि लोगों को ज्यादा खून-खराबा न देखना पड़े. मुश्किल वक्त में मुल्क छोड़कर भागने के लिए अशरफ गनी की आलोचना हो रही है. भारत स्थित दूतावास से भी उनके खिलाफ ट्वीट किए गए थे, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया.

अब Taliban के हवाले सुरक्षा 

अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने अपनी फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में लिखा है कि अगर वह अफगानिस्तान में रुके रहते तो बड़ी संख्या में लोग देश के लिए लड़ने आते. ऐसे में वहां असंख्य लोगों की जान जाती. साथ ही काबुल शहर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता. इसलिए उन्होंने देश छोड़ने का फैसला लिया. गनी ने आगे कहा कि अब तालिबान जीत चुका है. वह अफगान लोगों के सम्मान, संपत्ति और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.

Tajikistan में हैं Ashraf Ghani!

अशरफ गनी ने लिखा है कि तालिबान एक ऐतिहासिक टेस्ट का सामना कर रहा है. अब या तो वो अफगानिस्तान के नाम और सम्मान को बचाएंगे, या फिर अन्य जगहों और नेटवर्क को वरीयता देंगे. हालांकि अशरफ गनी ने अपनी पोस्ट में यह नहीं बताया कि वह फिलहाल कहां पर हैं. वहीं, प्रमुख अफगान मीडिया ग्रुप टोलो न्यूज के मुताबिक गनी ताजिकिस्तान गए हैं. इससे पूर्व शांति प्रक्रिया के प्रमुख अब्दुल्ला-अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान को इस हालात में पहुंचाने के लिए अशरफ गनी को जिम्मेदार बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Afghan Army की तारीफ करने वाले Joe Biden हुए ट्रोल, लोग बोले- ‘राष्ट्रपति को पता नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं’
Next post Chicken उबालने के लिए पानी चढ़ाया, उसी में उबलती मिली खुद की बच्ची, मचा हड़कंप
error: Content is protected !!