अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न

बिलासपुर. त्रिवेणी सभागृह में समाज कल्याण विभाग की ओर से वरिष्ठजनों नागरिकों का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग भर दिया। इसके पूर्व मंच पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों में श्री मनीष दत्त, नाट्य निर्देशक, श्रीमती चन्द्रा बाजपेई समाज सेवी, श्री बजरंग केडिया पूर्व सम्पादक, श्रीमती शारदा, श्री चन्द्रप्रकाशल देवरस, श्री अजय श्रीवासस्त शिक्षाविद ने संयुक्त रूप से जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।
अपने स्वागत भाषण में श्री एच.खलखो संयुक्त संचालक समाज कल्याण बिलासपुर ने विभाग से संचालित वरिष्ठजनों के लिये कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही बुजुर्गों को होने वाली आर्थिक परेशानी से बचाने शासन द्वारा लागू भरण पोषण अधिनियम 2007 की जानकारी दी गयी। इसी तरह ज्येष्ठ नागरिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश देवरस ने अपने संघ द्वारा वरिष्ठजनांे के लिये किये जा रहे स्वास्थ्य, पेंशन एवं सहयोगात्मक कार्यों के संबंध में बताया। काब्यभारती संस्था के निर्देशक श्री मनीष दत्त ने सम्मान के लिये आभार जताते हुए बुजुर्गों को क्रियाशील रखने वाली गतिविधियों पर जोर दिया। समाज कल्याण विभाग से लंबे अर्से से जुड़ी समाज सेवी श्रीमती चन्द्रा बाजपेयी ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित शिक्षाविद् श्री अजय श्रीवास्तव ने समाज में वरिष्ठजनों नागरिकों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा बुजुर्गों का अनुभव धरोहर से कम नहीं। जिले भर से आये सैंकड़ों वृद्ध महिला पुरूषों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हंे उचित परामर्श चिकित्सकों ने दिया। चिकित्सा दल में शामिल डाॅ.विजय कुपटकर, डाॅ.अभिजित रायजादा, डाॅ.अखिलेख देवरस, तथा उनके सदस्यों को समारोह में इस कार्य हेतु आभार जताया गया। मंचस्थ शहर के प्रतिष्ठित 50 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 1000 बुजुर्ग महिला पुरूषों को शाल, श्रीफल और स्मृति के रूप बैग प्रदान किया गया। इस अवसर 30 सितंबर 2019 को त्रिवेणी सभागार में आयोजित वरिष्ठजनों की खेलकूद प्रतियोगिता शामिल विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम मंे श्री आर.के.पाठक, उपनियंत्रक, श्रीमति बविता कमलेश प्राचार्य, प्रशांत मोकाशे, सुनील मिश्रा, जी.आर.चन्द्रा, विजय केसकर, संजय खुराना, राजेन्द्र अवस्थी, सरस्वती रामेश्री, रजनी डोंगरे, पुष्पा साहू, सी.एक्का, रेखा तिवारी आदि विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।