May 9, 2024

गांधी चौक से दयालबंद तोरवा वाली सड़क का नाम बैरिस्टर छेदीलाल के नाम पर : मेयर

बिलासपुर.शहर कांग्रेस कमेटी ने 18 सितम्बर को कांग्रेस भवन में स्वतन्त्रता सेनानी बैरिस्टर छेदीलाल की पुण्यतिथि और साहित्यकार ,पूर्व सांसद श्रीकांत वर्मा की जयंती मनाई ,उनके छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किये । बैरिस्टर छेदीलाल की पुत्री रत्ना सिह को मोमेंटो,श्रीफल और शाल देकर शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिह चौहान और सैय्यद ज़फर अली ने सम्मानित किया ।

शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि बैरिस्टर छेदीलाल और श्रीकांत वर्मा ने बिलासपुर का नाम देश मे रोशन किया ,दोनों के कार्यक्षेत्रों में बड़ी समानता थी ,दोनों साहित्यकार,शिक्षक,राजनेता,पत्रकार ,और छत्तीसगढ़ से अगाध स्नेह रखने वाले थे । महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बैरिस्टर छेदीलाल की यादों को अक्षुण्ण रखने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर गांधी चौक से दयालबंद तोरवा वाली सड़क का नामकरण बैरिस्टर छेदीलाल के नाम पर और महाराणा प्रताप चौक से व्यापार विहार वाली सड़क का नाम समाज सेवी रामबाबू सिन्थोलिया के नाम पर रखा गया है ,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिह चौहान ने कहा कि बैरिस्टर छेदीलाल ने रामलीला के माध्यम से राष्ट्रीय आंदोलन का प्रसार प्रचार किया ,कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन की जिम्मेदारी भी निभाई ,वे संविधान सभा के सदस्य भी रहे ,सैय्यद ज़फर अली ने बैरिस्टर साहब और श्रीकांत वर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि बैरिस्टर साहब हिदी,अंग्रेजी,संस्कृत और उर्दू के विद्बान थे ,उन्होंने हालेंड की स्वाधीनता संग्राम परचर्चित पुस्तक लिखी ,उन्होंने फ्रांस में बम बनाने को सीखा, वे क्रांतिकारी संस्था इंडिया हाऊस के सदस्य भी रहे और वही से स्वतन्त्रता आंदोलन के लिए प्रेरणा मिली , बैरिस्टर छेदीलाल के बेटी रत्ना सिह ने अपने पिता के सन्दर्भ में विस्तारसे जानकारी दी । कार्यक्रम को हरीश तिवारी ऋषि पांडेय ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में कृष्ण कुमार यादव, रत्ना सिह, सैय्यद ज़फर अली, हरीश तिवारी,त्रिभुवन कश्यप,एसएल रात्रे,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, शिल्पी तिवारी,आशा सिह, सावित्री सोनी, सुभाष ठाकुर, ब्रजेश साहू,मधुलिका सिह,शैलेन्द्र जायसवाल,गणेश रजक,कमलेश लव्हतरे,वीरेंद्र सारथी,चेतनदास,प्रशांत पांडेय,असलम भाईजान, क्षत्री,सूर्यकांत साहू,शहज़ादा,राजेश शर्मा,मुकेश धमगाये, राजकुमार यादव,उमेश कश्यप,छोटू मोइत्रा,आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खुले स्थान में खड़े वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपियों से 5 नग बैटरी जप्त
Next post डिजल ऑटो संघ ने किया विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
error: Content is protected !!