April 30, 2024

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

बिलासपुर. लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिले में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मस्तूरी में शिक्षकों ने बाईक रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया।
मस्तूरी में शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, राजस्व, पंचायत विभाग, महाविद्यालय के 166 कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप रंगोली और मानव श्रृंखला के रूप मतदाता शपथ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु आव्हान किया गया। बाईक रैली का आयोजन नवाडीह से तहसील बस स्टैंड सीपत, बाजार पारा सीपत बस्ती कन्या शाला तक रैली, स्लोगन के माध्यम से आमजन को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
एसडीएम मस्तूरी श्री अमित सिन्हा और तहसीलदार सीपत श्रीमती डॉ सिद्धि गवेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी श्री शिवराम टंडन, स्वीप नोडल प्रभारी और एबीईओ श्री योगेश कुमार कौशिक, महिला बाल विकास विभाग श्रीमती पूनम कुर्रे, स्वास्थ्य विभाग श्रीमती डॉ. भावना, पंचायत विभाग से एडीईओ मिथलेश देवांगन, सचिव सीपत श्रीमती रेखा पाण्डेय के अगुवाई में इस रैली में मस्तूरी ब्लाक के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। रैली के जरिए लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिह कौशिक, रामबाबू कर्ष, रामप्रसाद साहू, रमेश पटेल, धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा, शिवनाथ यादव, महाविद्यालय से प्राध्यापक शत्रुहन धृतलहरे विकास खंड मस्तूरी के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन पत्र दाखिल 12 लोगों ने लिए नामांकन फार्म
Next post रेल्वे स्टेशन में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
error: Content is protected !!