March 25, 2020
कोरोना की वजह से नहीं आ रहे मजूदर, बंद करनी पड़ी देश की सबसे बड़ी प्याज की मंडी
मुंबई. देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगाव अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है. मंडी में अगली सूचना तक प्याज की कोई नीलामी नहीं होगी. कोरोना के चलते व्यापारियों ने यह फैसला लिया है. माल उतारने-चढ़ाने के लिए मज़दूरों के नहीं आने के बाद व्यापारियों को इस तरह का लेना पड़ा फैसला. वहीं दूसरी तरफ नवी मुंबई की थोक मंडी शनिवार से चरणबद्ध रूप से शुरू की जाएगी.
दूसरे राज्यों से आने वाले माल को सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी. बाजार समिति की तरफ से सैनिटाइजर और थर्मामीटर उपलब्ध करवाए जाएंगे. किराना स्टोर्स तक अनाज, दाल और सब्जियां पहुंचाई जाएगी. माल ढोने वाली गाड़ियों पर बाज़ार समिति के स्टिकर लगाए जाएंगे. कोंकण आयुक्तालय के तहत वार रूम बनाया जाएगा. मंडी में भीड़ कम करने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.