कोरोना से डरे नहीं : महंत राजेश्री राम सुंदर दास

रायपुर.भारत में फैल रहे Covid-19 कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतू राजेश्री महंत राम सुंदर दास जी के सान्निध्य  में आज 12 विशेषज्ञों द्वारा  इस रोग के प्रकोप से बचाव एवं निदान विषय पर विमर्श  साथ ही राजेश्री महंत जी एवं अन्य धर्मांचार्य वेदाचार्य के निर्देश में एक वृहत यज्ञ हवन कर के सनातन संस्कृति के द्वारा वातावरण मे इस प्रकार के जीवाणु विषाणुओं के शमन का प्रयोग विज्ञान के द्वारा नागपुर के विशेषज्ञों द्वारा मशीन लगाकर इसकी उपयोगिता भी मापी गई| वेद में दिये जडी बूटी एवं औशधि के 75 अलग-अलग प्रकार के खड़े रुप वाले मिश्रण से हवन कर घर के आसपास के 100 मीटर क्षेत्र की वायु शुद्धीकरण की जा सकती है इसके प्रमाण हेतू नागपुर से हवा में PM 10 PM 2•5 पार्टिकल आदी सहित दूषित तत्वों को हवन के बाद होने वाले धूम्र चिकित्सा विधि के द्वारा वातावरण की अनुकूलता बनाना संभव है| यह कार्यक्रम आज दिनांक 19 मार्च दिन गुरुवार 2020 संध्या 04:00 स्थान दूधाधारी सत्संग भवन मठपारा में आहूत किया गया था | यह कार्यक्रम सिर्फ मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे दैनिक समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक ,मीडिया वेब पोर्टल एक सोशल मीडिया सम्पादको पत्रकारो एवं गुणीजनों के टेक्निकल सेशन एवं कवरेज के लिए रखा गया ताकि इस covid-19 कोरोना वायरस के संक्रमण नियंत्रण एवं संक्रमण के अफवाहों एवं मिथको का समेकित (Integrated) विमर्श और समाधान किया जा सके|  यह कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ जनहित में लोगो के खुद के लिए किये जाने योग उपायों की जानकारी देने हेतु पूरा विचार विमर्श रिकॉर्ड कर मीडिया के विभिन्न संसाधनो के द्वारा प्रचारित प्रसारित किया गया|

विश्व भर में फैली भयावह बीमारी के प्रकोप से बचाव के सरल तकनीक बताई गई सबसे पहले सावधानी बरतने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां साधन नहीं हैं वहाँ पर गर्म पानी से हाथ धोकर एवं गाय के गोबर से बने उपलो पर सुखी हुई तुलसी पत्ता सुखा नीम का पत्ता,गुगलू ,कपूर से अग्नि प्रज्जवलित कर पुरे घर पर धुंंवा कर घर को कीटाणु मुक्त करने की जरूरत बताई,वेदाचार्य द्वारा सुबह की साढ़े छह बजे से 7 बजे के बीच की गुनगुणी धूप शरीर में लेने एवं घर के सभी खिड़की दरवाजे खोल कर दिन की धूप घर भर में फैलने देने के द्वारा घर की नमी को भगाने का एक अचूक उपाय बताया गया पैथालॉजी के डॉ द्वारा बताया गया की यह रोग स्वांस के द्वारा एवं शरीर से शरीर फैलने वाला रोग है सेनेटाईजर ना हो तो 20 सेकण्ड हाथ धोकर सफ़ाई बरतने की जरूरत बताई साथ ही बताया की यह रोग जानवर से इन्सान में फैला अब इन्सान से इन्सान में फैलेगा इन्सान से घर के जानवरों में फैलने की भ्रान्ति है अब तक ऐसा नही  हुआ है ना सम्भव है,पादप जीव विज्ञानी  ने बताया की घर में तुलसी का पौधा लगाना नीम की पत्ती लगाना इनका  धूप देना बेहतर होगा साथ में तुलसी,काली हल्दी,कँटकी,गिलोय का काढा बनाकर पीने के लिए सुझाया गया । प्राकृतिक चिकित्सा के डॉ ने बताया कि शाकाहारी भोजन ले अदरक लहसुन,आजवाइँन ,सौन्फ ,बड़ी इलायची आदी के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती हैं सभी का सार यह निकला की भारत की वैदिक सनातन परम्परा को अपना कर शाकाहारी भोजन एवं औषधि का सेवन कर हर प्रकार के विषाणु से बचा जाना सम्भव हैं घर में अगर वातावरण गर्म रखा जाये तो शरीर रोगाणु मुक्त रहेगा ऐसे उपाय कर ग्रामिण क्षेत्रो में भी इस रोग से बचाव संभव है|

इस कार्यक्रम में अलग अलग विषय के निम्न महानुभाव उपस्थित रहें|

1 . राजेश्री महंत रामसुंदर जी महाराज (धर्माचार्य, दूधाधारी मठ),

2 डॉ. अरविन्द नेरल (पैथोलॉजिस्ट, कोरोना वायरस का परिचय),

3 डॉ. पी.के. जोशी (कृषि वैज्ञानिक)

4 प्रदीप तिवारी (पादप वैज्ञानिक)

5 डॉ अजित पांडेय रेप्रेजेंटेटिव ऑफ मेडिसिन प्लांट बोर्ड

6 डॉ. आशीष चौहान (आयुर्वेदाचार्य )

8 रत्नेश गुप्ता (औषधि विक्रेता),

10 डॉ. राम किशोर मिश्रा (वेदाचार्य),

11 डॉ. जयेश कावड़िया (शिशु रोग विशेषज्ञ एवं सोशल मीडिया एनालिस्ट )

12 लोकेश कावड़िया

13 तपेश जैन

14 कोमल आचार्य (प्राचार्य कोसरंगी गुरुकुल)

15 अशोक साहू

आयोजक महंत राजेश्री राम सुंदर दास जी महाराज दुधाधारी मठ रायपुर,पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी,आशीष दीवान, प्रेस मीडिया जयराम दुबे की उपस्थिति प्रमुख रही|

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!