क्या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर की तरह वोदका का उपयोग किया जा सकता है?
क्या वोदका का उपयोग भी अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर (Alcohol Based Hand Sanitizer) की तरह किया जा सकता है? यहां जानें, कितना सही होगा ऐसा करना और क्या वाकई वोदका (Vodka) इतनी प्रभावी है?
जबसे कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus Infection) से बचाव के लिए सैनिटाइजर (Sanitizer) के उपयोग की सलाह हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से दी जा रही, तभी से यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस को खत्म करने में वही सैनिटाइजर प्रभावी है, जिसमें अल्कोहल (Alcohol based sanitizer) की मात्रा 70 से 80 प्रतिशत हो…
कोरोना पर कैसे काम करता है अल्कोहल?

कैसी है कोरोना की सतह?

-मेडिकल सायंटिस्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस एक गोल गेंद की तरह होता है। इसकी सतह पर एक खास तरह के प्रोटीन से तैयार स्पाइक्स बनी हैं। जब कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है तो ये स्पाइक्स इस वायरस को शरीर की कोशिकाओं (सेल्स) के साथ बांधने का काम करती हैं।
कोशिका से चिपक जाता है वायरस

तेजी से खत्म हो जाता है कोरोना

-यदि आप समय-समय पर अल्कोहल से तैयार हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते हैं तो इससे आपके हाथों पर आए वायरस का प्रोटीन तेजी से पिघलकर खत्म हो जाता है और वायरस मर जाता है। लेकिन यह तभी संभव है जब आपका सैनिटाइजर तैयार करते समय सही मात्रा में अल्कोहल का उपयोग किया गया हो।
क्या वोदका भी है इतनी ही प्रभावी?

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

-लेकिन जब हमने इस बारे में अलग-अलग डॉक्टर्स की राय ली तो उन्होंने कहा कि हैंड सैनिटाइजर का काम केवल एक अच्छा हैंड सैनिटाइजर ही कर सकता है। खासतौर पर कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए 80 प्रतिशत तक अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग करें।
सैनिटाइजर का रिप्लेसमेंट नहीं
