May 10, 2024

आंखों के नीचे की सूजन और कालापन हटा देंगी ये 2 चीजें, बस इस समय लगाएं, खिल उठेगा चेहरा

अगर आपकी आंखें भी सूजी नजर आती हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम देखते हैं कि लंबे समय तक काम करने की वजह से आंखों के नीचे सूजन (Puffiness) की समस्‍या इन दिनों काफी देखने को मिल रही है. इसके अलावा, रात में अच्‍छी नींद न लेने की वजह से भी आंखों के नीचे की नाजुक स्किन पर थकावट का असर साफ नजर आने लगता है.

अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो दही और हल्दी का आई मास्क (Yogurt and Turmeric Eye Mask) लगाइए, जिससे काफी फायदा मिलेगा. खास बात ये है कि इस डीआईवाई मास्‍क (DIY Mask) को बनाने के लिए अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती और इसका कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होता है.

क्या हैं इस मास्क के फायदा

फायदा नंबर 1- स्किन की सूजन कम करती है हल्दी
हल्‍दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद चीज है. हल्‍दी में एंटीऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है, जबकि इसमें इन्फ्लामेंट्री गुण भी मौजूद होते हैं. जिस वजह से यह स्किन में किसी तरह की सूजन आदि को आसानी से ठीक कर सकता है. यह स्किन के ब्राइटनेस को बढ़ाता है और पफीनेस (puffiness) को कम करता है.

फायदा नंबर 2- डेड स्किन हटाता है दही
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो दही भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्‍सफोलिएट करने का काम करता है. यह स्किन के नीचे की स्किन को बहुत ही आसानी से एक्‍सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्‍स को हटाता है. जिस वजह से अंडरआई केयर के लिए ये काफी फायदेमंद साबित होता है.

इस तरह तैयार करें अंडर आई मास्क

  1. सबसे पहले एक कटोरी में आप एक चम्‍मच दही और एक चम्‍मच हल्‍दी लें.
  2. इन दोनों को अब अच्‍छी तरह से फेट लें.
  3. अब चेहरे को पानी से धोकर और सुखाकर आंखों के नीचे इसे अप्‍लाई करें.
  4. इसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
  5. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.
  6. कुछ देर तक आंखों के नीचे पीलापन रहेगा, लेकिन फिर ये अपने आप चला जाएगा.

कैसे करें इस्तेमाल

  • आप इस अंडर आई मास्क (Under eye mask) को वीक में तीन दिन लगाएं.
  • बेहतर होगा कि रात में सोने से पहले इसे अप्‍लाई करें और साफ कर सो जाएं.
  • आप पाएंगे कि दो वीक में आपके आंखों के नीचे की चमक लौट आई है.
  • इसके साथ ही चेहरे से पफीनेस गायब होने में मदद मिलेगी.
  • अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको पैच टेस्‍ट लेने के बाद ही इसका प्रयोग करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बच्चों ताकतवर बनाना है तो खिलाएं ये 6 हेल्दी चीजें, बीमारियां हमेशा रहेंगी दूर, जानिए इनके लाभ
Next post Motorola ला रहा है 1500 रुपये वाला धमाकेदार फोन, चलेगा दुगने से भी ज्यादा, फीचर्स जान खरीदने का करेगा मन
error: Content is protected !!