May 10, 2024

Motorola ला रहा है 1500 रुपये वाला धमाकेदार फोन, चलेगा दुगने से भी ज्यादा, फीचर्स जान खरीदने का करेगा मन

नई दिल्ली. Motorola भारत में फीचर फोन मार्केट में कब्जा करने की तैयारी कर रहा है. खबरें आ रही हैं कि मोटोरोला जल्द ही Moto A10, Moto A50 और Moto A70 जैसे फीचर फोन लॉन्च करने जा रहा है. YTechb ने तीनों फोन की पहली तस्वीरें और फीचर्स शेयर किए हैं. कम कीमत में फोन में वो हर चीज होगी, जो एक फीचर फोन में होती है. यह उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Moto A10, Moto A50 और Moto A70 के स्पेसिफिकेशन्स

Moto A10 और Moto A50 में 1.8-इंच का डिस्प्ले और MediaTek MT6261D चिपसेट होगा. दोनों मॉडल हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी पांच भारतीय भाषाओं के समर्थन के साथ आएंगे. ये फोन एडजस्टेबल फॉन्ट साइज, ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग और वायरलेस एफएम रेडियो जैसी अन्य सुविधाएं भी पेश करेंगे. Moto A70 बड़े 2.4-इंच डिस्प्ले और Unisoc चिप के साथ आता है. इसमें वीजीए कैमरा और पीछे की तरफ इंस्टेंट एलईडी टॉर्च है. इसमें 100 एसएमएस और 2,000 कॉन्टैक्ट्स तक स्टोर किए जा सकते हैं. यह रिकॉर्डिंग फ़ंक्शन और ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम का भी समर्थन करता है.

दो दिन तक चलेगी बैटरी

A70 में 1,750mAh की बैटरी है. इतनी ही बैटरी A10 और A50 में भी उपलब्ध है. नई ए-सीरीज़ मोटोरोला फोन के रिटेल पैकेज में 5W चार्जर और केबल शामिल होगा. बड़े आकार की बैटरी ए-सीरीज़ के फोन को 1 या 2 दिनों तक चलने देगी.

Moto A10, Moto A50 और Moto A70 की कीमत

Moto A-सीरीज के फीचर फोन 2 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आएंगे. बिक्री के बाद सेवा भारतीय फोन ब्रांड लावा द्वारा प्रदान की जाएगी. A10, A50 और A70 की लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया गया है. A10 की कीमत लगभग 1,500 रुपये हो सकती है, जबकि बाकी दो की कीमत लगभग 2,000 रुपये हो सकती है. तीनों फोन तीन कलर ब्लू, सिल्वर और गोल्ड में आने की उम्मीद है. मोटोरोला द्वारा इन हैंडसेट को उत्तर प्रदेश सहित भारत के पांच राज्यों में जारी किए जाने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आंखों के नीचे की सूजन और कालापन हटा देंगी ये 2 चीजें, बस इस समय लगाएं, खिल उठेगा चेहरा
Next post Apple iPad को टक्कर देने आया Asus का धमाकेदार Laptop, दो कैमरे के साथ मिलेंगे मजेदार फीचर्स, जानिए कीमत
error: Content is protected !!