गोरखपुर जा रहे मजदूरों को महापौर ने राशन उपलब्ध कराया


बिलासपुर.लॉकडाउन के चलते मजदुरों को पलायन जारी है। घर जाने के लिए मिलों दुरी पैदल और अन्य साधनों के साथ जा रहें है। बलौदाबाजार के श्री सींमेंट फैक्टी में भी सोशल डिस्टेंसीग के चलते संचालक ने 4० मजदुरों की जगह 3 मजदुरों से ही काम लेना शुरु कर दिया ऐसे में बाकी मजदुरों संस्था से निकल दिया गया ऐसे में इन मजदुरों के सामने खाने पीने की समस्या शुरु हो गई। जिसके चलते वो अपने घरों से पैसे मंगाकर नई साइकिल खरीद कर बलौदाबाजार से अपने घर बिहार, गोरखपुर, गाजीपुर, समस्तीपुर जाने के लिए शनिवार सुहब 4 बजे बलौदाबजार से निकले जो दोपहर 3 बजे नेहरु चौक पहंुचे यहां निगम महापौर रामशरण ने इन लोगो को देख इनका हालचाल जाना मजदुरों ने बताया कि बलौदाबाजार से 1० लोेग खुद सायकल खरीद कर अपने घर जा रहें है। खाना पकाने के लिए बर्तन भी सायकल में ही बांध कर रख लिए है। जगह मिलने पर खाना पका लेते है। मजदूरों की समस्या को देखते हुए महापौरा रामशरण यादव ने सभी को राशन कीट का वितरण किया जिसमें तेल, आटा, चांवल, दाल सहित अन्य खाद्याय समाग्री थी साथ ही महापौर ने आगे सब्जी खरीदी के लिए मजदुरों को दो-दो हजार रुपए नगद भी दिया ताकि सफर में कोई समस्या न हो और बिना बाधा के अपने घर पहुंच जाएं।

टिकरापारा के गुजराती समाज भवन में बाहर से आने वाले श्रमिकों को रखे जाने का विरोध : टिकरापारा के नागरिकों ने अन्य राज्यों  से आने वाले श्रमिकों को गुजराती समाज भवन में रखे जाने का विरोध किया है। गुजराती समाज भवन सघन आबादी में होने के कारण कोविड 19 का संकर्मण फैलने की आंशका व्यक्त किया जा रही है। कोविड 19 के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के कारण प्रदेश के श्रमिक अन्य राज्य में फसे हुए हैं। राज्य शासन ने अन्य राज्य में फसे श्रमिको को रेल मार्ग से लाने की व्यवस्था की है। सरकार ने अन्य राज्यो से आने वाले श्रमिको को 14 दिनों तक विभन्न सेंटरों में रखने के बाद स्वास्थ जांच उपरान्त गृह ग्राम भेजने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में नगर निगम प्रशासन ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र टिकरापारा में स्थित गुजराती समाज भवन को सेंटर बनाया है। आसपास रहने वालों ने यहाँ बाहर से आने वाले श्रमिको को रखे जाने का विरोध कर रहे। इनका कहना है कि भवन सघन आबादी में स्थित है। भवन से लगा हुआ मकान है, अदि एक भी श्रमिक कोविड 19 से संक्रमित होगा तो यहाँ रहने वाले भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। नागरिकों ने इस संबंध में वार्ड पार्षद उदय मजूमदार से शिकायत की। पार्षद ने भी निगम प्रशासन को पत्र लिख कर गुजराती समाज भवन में बाहर से आने वाले श्रमिको को नही रखने की मांग की है। वार्ड के नागरिक पूर्व पार्षद हँसमुख राय कोठारी, पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन, राजेंद्र चावला, दिनेश कुमार, दीपक सिंह चौहान, दिनेश चोहान, राहुल चौहान, राजेंद्र शुक्ला, विष्णु सिंह सहित अन्य ने नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन देकर समाज में बाहर से आने वाले मजदूरों को नही रखने की मांग की है।
आज बिना मास्क लगाए 84 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई :   कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा कर 17 मई 2020 तक कर दिया गया है।  एवं संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू कर सभी प्रकार के स्थलों जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हैं प्रतिबंधित कर दिया गया है बिलासपुर जिले  को ग्रीन  श्रेणी में  रखने के पश्चात कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु शासन द्वारा समय-समय पर नियमों में बदलाव किए गए हैं एवं लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए विभिन्न प्रकार की दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानो को जारी रखने छूट भी दिये जा रहे हैं। परंतु  समस्या अभी समाप्त नहीं हुई है और  बिना मास्क के अन्य किसी तरीके से चेहरा बिना ढके बाहर निकलने में छूट नहीं दी गई है अनावश्यक भ्रमण करने, छूट प्राप्त दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्यवाही भी की जा रही है।   जिस पर से आज बिना मास्क लगाएं बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर आज कुल लगभग  84 से अधिक कारवाही की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!