September 15, 2020
जिले से 255 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 26 लोगों ने कोरोना से जीती जंग

बिलासपुर. जिले में कोरोना का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है जिससे प्रतिदिन 200 से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में सोमवार को भी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 255 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है इन मरीजों में सर्वाधिक 221 संक्रमित शहरी इलाकों से पाए गए हैं। वही जीपीएम और ग्रामीण क्षेत्रों कोटा, मस्तूरी, तखतपुर से कुल 34 नए मामले सामने आए है। न्यायधानी में कोरोना की आमदरफ्त तेज़ होते जा रही है। जिसे काबू कर पाने में स्वास्थ्य विभाग भी सफल नही हो पा रहा है।वही जिले के कोविड अस्पताल व आइसोलेशन सेंटर से 26 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।