झाराडीह फाटक आवश्यक रखरखाव के लिए बंद


बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत झाराडीह यार्ड किमी. 624/08।-10। पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 316 (झाराडीह फाटक) को, दिनांक 14 फरवरी 2020 (शुक्रवार) रात 08 बजे से दिनांक 15 फरवरी 2020 (शनिवार) प्रातः 08 बजे तक तथा दिनांक 15 फरवरी 2020 (शनिवार) रात 08 बजे से दिनांक 16 फरवरी 2020 (रविवार) प्रातः 08 बजे तक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ राज्य में रेल विकास हेतु वर्ष 2020-21 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 4515 करोड बजट राशि का प्रावधान : छत्तीसगढ राज्य में लगातार रेल विकास के कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नई रेल लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण, तिहरीकरण एवं चौथी रेल लाइन के निर्माण के साथ ही साथ आधारभूत संरचना के विकास के लिए नई रेल लाइन की परियोजनाओ पर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में वर्ष 2020-21 के बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिये छत्तीसगढ राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुये 4515 करोड का बजट प्रावधान किया गया। वर्ष 2009-14 के बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 311 करोड का प्रावधान किया गया था, जिसको बढाते हुये वर्ष 2020-21 बजट में 4515 करोड का बजट आवंटन किया गया है। जो कि विगत पांच वर्षो की तुलना में 1352 प्रतिशत अधिक का आवटंन किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत 148 किलोमीटर का दोहरीकरण का कार्य बोरीडांड-अम्बिकापुर एवं बोरीडांड-चिरमिरी के मध्य 1482 करोड की लागत से कार्य भी शामिल किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!