ट्रेन में यात्रा कर रहे प्रवासी मज़दूरों को परोसा चींटी वाला खाना, शिकायत पर अधिकारी ने नहीं दिया ध्यान
बिलासपुर. रेलवे स्टेशन में समय के साथ ही यात्रियों को मिलने वाले भोजन में अब गड़बड़ी उजागर होने लगी है। यात्रियों को शनिवार जोनल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2 में जो खाना परोसा गया उसमें चीटिया रेंग रही थी। शिकायत पर रेलवे अधिकारी ने खाना बदलने की बात कही। जबकि यात्री चीटियों वाला खाना ही खाते रहे। सूरत से आरंग आ रही 09175 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन दोपहर शाम 4 बजे प्लेटफॉर्म नं. 2 में पहुंची। ट्रेन के आते ही यात्रियों को आईआरसीटीसी के द्वारा खाना मुहैया कराया गया। एक कोच में यात्रियों को जो खाना परोसा गया उसमें चीटिया रेंग रही थी। यात्रियों ने मामले स्टेशन में खड़े कर्मचारियों को कहा तो उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया। इस दौरान जब यात्रियों से बात की गई तो स्टेशन में मिले खाने को दिखाते हुए कहा रेलवे ने यह खाना दिया है इसमें चीटिया रेंग रही है। यात्रियों ने कहा कि रेलवे जो खाना देती है वह गिनती के अनुसार ही रहता है जबकि ट्रेन में बड़ो के साथ बच्चें भी सफर कर रहे है। खाने के पैकेट कम होने के कारण न तो बच्चे ठीक से खाना खा पा रहे है और न ही बड़े। सूरत से आरंग आ रही ट्रेन में श्रमिकों का कहना था कि वह मोतिहारी के सरपंच ने ट्रेन टिकट के बदले में प्रत्येक श्रमिकों से 1-1 हजार रुपए लिए है उसके बाद ही टिकट दिया। सूरत से दरंभगा जा रही यात्री स्पेशल ट्रेन 08144 जब रायपुर रेलवे स्टेशन में रूकी तो यात्रियों को खाने का जो पैकेट दिया गया उसमें भोजन कम था। खाना न मिलने से नाराज श्रमिकों ने स्टेशन में रखे पार्सल पैकेट को खाना समझ कर ट्रेन में रखा लिया। मामले की जानकारी लगते ही ट्रेन को रुकवा कर पैकेट को नीचे उतारा गया। खाना न मिलने से नाराज श्रमिकों ने रायपुुर रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने कहा उन्हें तीन दिन से खाना ही नहीं मिला है।
शिकायत पर बदला गया था खाने का पैकेट
रेलवे स्टेशन में श्रमिकों को दिया गए भोजन में चीटिया रेंग रही थी मामले की जानकारी लगते ही जन आहार केन्द्र के संचालक से कहकर खाने के पैकेट को बदलवा दिया था।
पुलकित सिंघल, सीनियर डीसीएम बिलासपुर