January 16, 2021
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | विवरण इस प्रकार है –
1. गाड़ी संख्या 05160/05159 दुर्ग–छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 17 जनवरी 2021 को तथा छपरा से 19 जनवरी 2021 को प्रदान की जा रही है ।
2.गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग–भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 16 एवं 17 जनवरी 2021 को तथा भोपाल से 17 एवं 18 जनवरी 2021 को प्रदान की जा रही है ।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के मध्य चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन मे विस्तार : रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के बीच चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी, 2021 तक चल रही थी जिसके परिचालन में 30 मार्च, 2021 तक विस्तार किया गया ।
02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 02 फरवरी से 30 मार्च, 2021 तक एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 02102 हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 04 मार्च से 01 अप्रैल, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । कोविड–19 की सभी गाइड लाइन के नियमो का पालन करना अनिवार्य है । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।
02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल–हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 02 फरवरी से 30 मार्च, 2021 तक एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 02102 हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 04 मार्च से 01 अप्रैल, 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । कोविड–19 की सभी गाइड लाइन के नियमो का पालन करना अनिवार्य है । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।