May 13, 2024

VIDEO : सार्वजनिक स्थल से ठेला हटवाने महिलाओं ने सिविल लाइन पुलिस से मांगी सहायता

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. रोज-रोज की छीटाकंसी और नशाखोरी का अड्डा बन चुके ठेला संचालक से हलाकान शिव मंदिर महिला समिति कुदुदंड की महिलाओं ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराकर सहायता मांगी है। इन महिलाओं का कहना है कि आगामी दिनों में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाना है, जिसमें सबसे बड़ी बाधा यह ठेला बना हुआ है। कुदुदंड शिव मंदिर महिला समिति की सदस्यों ने चंदन केसरी संवाददाता को बताया कि हमारे मोहल्ले में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 से 30 मई तक होना है। आमंत्रण पत्र भी श्रद्धांलुओं में बांट दिया गया है।

समिति की महिलाएं लगातार इस आयोजन के लिये जी जान लगाकर मेहनत कर रही हैं। किंतु कथा स्थल पर एक ठेला रखा हुआ है, इस ठेले को कपड़ा पे्रस करने के लिये खोला गया था लेकिन अब यह ठेला नशेडिय़ों का अड्डा बना गया है। दिन भर यहां पर नशाखोरी की जाती है और आने जाने वाली महिलाओं से छीटांकशी की जाती है। ठेला संचालक को ठेला हटाने के लिये बार-बार कहा गया है लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनता और उल्टे लड़कियां उठा लेने की धमकी देता है। उसके आंतक से परेशान महिला समिति ने सिविल थाने में थाना प्रभारी के नाम शिकायत पत्र दिया है। पुलिस ने भी ठेला हटवाने की आश्वासन दिया है। महिला समिति की महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय में जाकर भी आयुक्त के समक्ष अपनी समस्या रखी है। किसी भी सूरत में धार्मिक आयोजन के दौरान इस विवादित ठेला को हटवाने जगह-जगह गुहार लगा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा देश और प्रदेश में नफरत की राजनीति कर रही है : कांग्रेस
Next post पेट्रोल-डीजल में सरकार की कमाई बढ़ी, देश में महंगाई मोदी निर्मित आपदा
error: Content is protected !!