नुसरत भरूचा बन सकती थीं ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ की हीरोइन, इस अनोखी वजह से हुई थीं रिजेक्‍ट

नई दिल्‍ली. एक्‍ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इन दिना अपनी आने वाली फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dearm Girl) के प्रमोशन में लगी हैं. फिल्‍म को लेकर नुसरत काफी एक्‍साइटेड हैं, क्‍योंकि पहली बार वह राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता आयुष्‍मान खुराना के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं. नुसरत साल 2011 में आई फिल्‍म ‘प्‍यार का पंचनामा’ से चर्चा में आईं और उनकी फिल्‍म ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्‍छी रही. ऐसे में नुसरत ने अपने एक हालिया इंटरव्‍यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक इंटरव्‍यू में नुसरत ने बताया कि वह ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्‍म ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire) का हिस्‍सा बनने वाली थीं, लेकिन उन्‍हें रिजेक्‍ट कर दिया गया था. 

नुसरत की मानें तो इस फिल्‍म से उन्‍हें उनकी ‘खूबसूरती’ के चलते रिजेक्‍ट कर दिया गया था. उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के निर्माताओं को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आ रही थी. लेकिन यह एक झुग्‍गी बस्‍ती में रहने वाली लड़की का किरदार था और इस किरदार के लिए नुसरत कुछ ज्‍यादा ही खूबसूरत थीं. बता दें कि इस फिल्‍म में लतिका का किरदार एक्‍ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) ने निभाया था और यह फिल्‍म ऑस्‍कर पुरस्‍कार भी जीती थी. 

वैसे ये तो अब नुसरत के लिए भी अजीब ही होगा कि वह अपने ‘गुड लुक्‍स’ के चलते रिजेक्‍ट हुईं. नुसरत के करियर की बात करें तो आयुष्‍मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल’ के अलावा वह राजकुमार राव के साथ फिल्‍म ‘तुर्रम खां’ में नजर आने जा रही हैं. इसके साथ ही वह विक्‍की कौशल के भाई एक्‍टर सनी कौशल के साथ फिल्‍म ‘हुडदंग’ में भी नजर आने वाली हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!