बेहद फिल्मी है जोंटी रोड्स की लव स्टोरी, इश्क में कई बार हो चुके हैं गिरफ्तार


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर के रूप में भी जाना जाता है. जोंटी ने सालों तक अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम रोशन किया, लेकिन उनकी क्रिकेट लाइफ जितनी मजेदार रही उतनी ही उनकी पर्सलन लाइफ सुर्खियों में रही. तो चलिए, आज की इस स्पेशल पेशकश में एक नजर जोंटी की निजी जिंदगी पर डालते हैं और बताते हैं उनकी प्रेम कहानी और शादी के बारे में.

क्रिकेट की दुनिया के रबर यानि जोंटी रोड्स जब सिर्फ 24 साल के थे तब उन्होंने पहली शादी की थी. उनकी पहली पत्नी का नाम केट मैककार्थी (Kate McCarthy) था, जिनके साथ जोंटी के दो बच्चे भी हैं, मगर उनकी शादी ने 16 साल के लंबे समय के बाद दम तोड़ दिया और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर तलाक ले लिया. कहा जाता है कि जोंटी और मैककार्थी का तलाक उनकी गर्लफ्रेंड कैरोलिन मैक्लैंड (Caroline McClelland) की वजह से हुआ था.

दरअसल, जोंटी और कैरोलिन कॉलेज टाइम से एक-दूसरे के दोस्त थे. दोनों ने अलग-अलग इंसानों से शादी भी कर ली, मगर जब कैरोलिन के पति का देहांत हुआ तो उसके बाद जोंटी और वो अकसर मिलने लगे. फिर क्या था, कॉलेज की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद जोंटी साल 2011 में भारत दौरे पर आए जहां उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड कैरोलिन भी साथ थीं, भारत में ही उन्होंने सबको ये बताया कि कैरोलिन उनकी गर्लफ्रेंड हैं और दोनों सगाई कर चुके हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जोंटी और कैरोलिन ने सगाई के बाद जल्दी ही शादी भी कर ली होगी, नहीं जनाब, यहां भी एक ट्विस्ट है. हुआ यूं कि एक आर्किटेक्ट मेलेनी वोल्फ जो कैरोलिन और जोंटी का नया मकान डिडाइन कर रही थीं, जोंटी उससे दिल लगा बैठे. घर के डिजाइन के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं और प्यार हो गया, जिसके बाद जोंटी ने अपनी गर्लफ्रेंड को किनारे कर साल 2014 नें मेलेनी वोल्फ (Melanie Wolf) से शादी कर ली.

जोंटी रोड्स और मेलेनी दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. 2015 में जोंटी बेटी के पिता बने जिसका नाम उन्होंने ‘इंडिया’ रखा है. जिसके बाद साल 2017 में वो एक बेटे के पिता भी बन चुके हैं. आज भी जोंटी और उनकी पत्नी मेलेनी एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और एक खुशहाल पारिवारिक जीवन का पूरा आनंद ले रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!