बोनी कपूर बने डाकू, चार्ली चैप्लिन LOOK में नजर आईं श्रीदेवी- PHOTOS VIRAL


नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है. ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलेब्स भी सावधानी बरतते हुए घर पर ही रह रहे रहे हैं. बीते दिनों से लगातार बॉलीवुड स्टार्स के ऐसे वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं जिनसे पता लग रहा है कि टाइम पास के लिए वह क्या कर रहे हैं. ऐसे में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर समय गुजार रही हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पैरेंट्स की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

जाह्नवी कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान की हैं. जिनमें एक फोटो में जाह्नवी की मां और दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी शूट पर चार्ली चैप्लिन के अवतार में में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में जाह्नवी के पिता और निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर डाकू के गेटअप में दिख रहे हैं. अब ये दोनों ही तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

फोटोज के साथ जाह्नवी कपूर ने मजेदार कैप्शन भी दिए हैं. पहली फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब कोई कहता है कि ये बॉयज नाइट आउट है फिर भी आप उनके साथ रुकना चाहते हैं.’ दूसरी फोटो के कैप्शन में जाह्नवी ने पिता को ‘डैड सुपर चिल’ बताया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी की अगली फिल्म गुंजन सक्सेन: द करगिल गर्ल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में वह देश की पहली एयरफोर्स महिला ऑफिसर गुंजन सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक शरण शर्मा हैं. इसके अलावा उनके पास ‘रूही अफ्जा’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्में हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!