March 10, 2020
भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या पहुंची 47, 4 मरीज और मिले
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या 43 से बढ़कर 47 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ-साथ केंद्र और दिल्ली सरकार के अधिकारी शामिल हुए.
मीटिंग के बाद डॉ हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “अब हम बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि हमने पहले से अच्छी तैयारी कर ली थी. हम लाखों यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. मरीजों की जांच के लिए 46 प्रयोगशालाओं में नमूने जांचे जा रहे हैं. मास्क केवल संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक है, इसे लेकर अफवाहों पर ध्यान ना दें.”