March 18, 2020
महापौर ने किया 7 करोड़ की लागत से बनने वाले नाली का भूमि पूजन
बिलासपुर. नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव व पार्षद दुर्गा सोनी के द्वारा 7 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड क्र.34 संत रविदास नगर के कश्यप कालोनी गली न.3 से ज्वाली नाले तक नाला व नाला उपर रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।इस भूमि पूजन कार्यक्रम मे पार्षद राजेश शुक्ला, पार्षद बंदु मौर्य, पूर्व पार्षद बबलू पमनानी,व वार्ड के भा.ज.पा.कार्यकर्ता संजय शर्मा, शीतल प्रसाद पाटनवार, रविन्द्र कटैलिहा,शकुंतला पाटनवार, सुमन साहू,सावित्री कश्यप,अवि साहू,सचिन सोनी दीपक तिवारी सहित नगर निगम के उपायुक्त इंजीनियर व गणमान्यजन उपस्थित थे।