रेलवे स्थापना के चौथे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर. रेलवे स्थापना सप्ताह के चौथे दिन रेलवे सुरक्षा बल/ दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीनों मंडलों द्वारा चयनित कर मुख्यालय को भेजे गए बल सदस्य ज़ोनल स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुए। मण्डल एवं मुख्यालय से ग्रुप “ए” (आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक) में 6 एवं ग्रुप “बी” (उप निरीक्षक से निरीक्षक) में 6 कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शीर्षक- “हिरासत में हिंसा मानवीय गरिमा पर के सुविचारित हमला है और इससे आगे बेहतर पुलिस व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त नहीं होता।”
पक्ष और विपक्ष के प्रतिभागियों ने अपने-अपने तर्क दिये। निर्णायक मण्डल की भूमिका में कुमार निशांत उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त (अध्यक्ष), आर. तिर्की सहायक सुरक्षा आयुक्त अपराध एवं आसूचना (सदस्य), ए. के. जेना सहायक सुरक्षा आयुक्त मुख्यालय (सदस्य), विक्रम सिंह राजभाषा अधिकारी मुख्यालय दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर रहे। निर्णायक मण्डल ने ग्रुप “ए” के पक्ष के वक्ता आर. के. सिंह उप निरीक्षक/सी.आई.बी. मुख्यालय व विपक्ष के एम.एल.यादव निरीक्षक बिलासपुर डिविजन को प्रथम विजेता, वहीं पक्ष के वक्ता संजय वर्मा उप निरीक्षक सीआईबी रायपुर और विपक्ष के राहुल कुमार पांडे उप निरीक्षक प्रशिक्षु नागपुर को द्वितीय विजेता घोषित किया। ग्रुप “बी” के पक्ष के वक्ता के. नसीम सहायक उप निरीक्षक, विपक्ष के सी. एस. मिश्रा आरक्षक बिलासपुर डिविजन को प्रथम विजेता वहीं पक्ष के वक्ता प्रधान आरक्षक बी. के. राठौड़ और विपक्ष के वक्ता आरक्षक त्रिपुंजय राय रायपुर डिविजन को द्वितीय विजेता घोषित किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नन्दन सिन्हा के द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी गई और रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों के सूझ-बुझ और बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन को बार-बार कराने के आदेश दिये।