विश्व हृदय के अवसर पर परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का हुआ आयोजन

बिलासपुर. विश्व हृदय दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार द.पू.म.रे. मुख्यालय बिलासपुर द्वारा सभी मंडलों के साथ विगत दिनों दिल का दौरा रोकने के लिए आदर्श जीवन शैली अपनाने पर बातचीत, परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित किया गया । इस परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी स्पर्धा के माध्यम से आज की अव्यवस्थित जीवन शैली एवं अनियमित खानपान की आदतों के कारण सभी उम्र के लोगों को ह्रदय रोग से सम्बंधित परेशानी हो रही है जिसके परिणाम स्वरुप हैट अटैक की नौबत भी आ रही है | इसी परेशानियों से बचने के लिए विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा विभिन्न प्कर्यक्रम आयोजित कर इस परेशानी से बचने के प्रति जागरूकतान फैलाने का प्रयास कर रही है | इसी कड़ी में मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों में महिला रेल कर्मियों में मौजूद हृदय संबंधी रोगों की पहचान करना एवं उसका यथा समय उचित उपचार देने से सम्बंधित विषय पर एक हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए मीटिंग हॉल, जी.एम. बिल्डिंग में किया गया । इस अवसर पर मुख्या कार्यक्रम के रूप में अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आदर्श जीवनशैली द्वारा हृदयाघात की रोकथाम एवं उचित स्वास्थकर भोजन अपनाने के विषय पर चर्चा आयोजित की गई । चर्चा में हृदय रोग के प्रति जागरुकता तथा हृदय रोग से कैसे बचें, हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार खान-पान एवं जीवन शैली एवं साथ ही साथ हृदय व अन्य रोगों से बचाव के तरीकोंम, संतुलित खान-पान उचित व्यायाम करना एवं आदर्श जीवन शैली के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । इसके पश्चात् एक प्रश्नोत्तरी स्पर्धा, का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के केन्द्रीय चिकित्सालय के हृदय रोग विशेषज्ञ ड़ा.सी.के.दास तथा अन्य डाक्टरों ने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों एवं उपस्थित लोगों की हृदय रोगों के विषय में शंकाओं का समाधान किया । आयोजित स्पर्धाओं में भाग लिये प्रतिभागी विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।