वैलेंटाइन वीक में पत्नी को दिया था तलाक, अब इनसे चल रहा है माइकल क्लार्क का अफेयर
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने मैदान पर अपने प्रदर्शन के चलते तो खूब सुर्खियां बटोरी ही हैं, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो खूब चर्चा में रहे हैं. अपनी पत्नी काइली से तलाक के बाद क्लार्क का अफेयर अब फैशन डिजाइनर पिप एडवर्डस (Pip Edwards) के साथ चल रहा है. दोनों की साथ में कई बार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. पिछले महीने ही माइकल क्लार्क और पिप को एक रेस्टोरेंट में एक साथ देखा गया था, जहां पिप का 13 साल का बेटा भी मौजूद था.
आपको बता दें कि क्लार्क से पहले पिप डीजे शेनन डोड को डेट कर रही थीं, उनके साथ भी वो अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करती रहती थीं. वहीं डीजे डोड से पहले पिप का फैशन डिजाइनर डैन सिंगल के साथ भी अफेयर रहा है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों लगभग 8 सालों तक साथ रहे, लेकिन साल 2008 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होना ही ठीक समझा. डैन और पिप का एक बेटा भी है, जिसका नाम जस्टिन है. जस्टिन अब अपनी मां पिप एडवर्डस के साथ ही रहता है.
वहीं दूसरी तरफ माइकल क्लार्क ने भी साल 2012 में काइली बोल्डी (Kyly Boldy) से शादी की थी, जिसके बाद दोनों साल 2015 में माता-पिता बने थे. हालांकि, ये रिश्ता सिर्फ 8 साल तक चला और क्लार्क ने इसी साल फरवरी के महीने में काइली को तलाक दे दिया था. बताया जाता है कि माइकल क्लार्क और काइली ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. तलाक के समझौते के तहत माइकल क्लार्क काइली को 4 करोड़ डॉलर हर्जाने के तौर पर देंगे.
खबरों की मानें तो इन दिनों माइकल क्लार्क अपनी गर्लफ्रेंड पिप एडवर्डस के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रहे हैं. दोनों की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें साफ दिखाई देता है कि क्लार्क और पिप एक दूसरे के साथ कितने खुश हैं.