शाहरुख खान ने अपनी पहली गुरु सरोज खान को दी विदाई, लिखा इमोशनल संदेश


नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) अब हमारे बीच नहीं रहीं. देर रात उनका मुंबई में निधन हो गया. सरोज खान के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरोज खान को 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता शाहरुख खान ने भी सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत कोरियोग्राफर फिल्म उद्योग में उनकी ‘पहली असल शिक्षिका’ थीं.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म उद्योग में मेरी पहील असल शिक्षिका. उन्होंने मुझे घंटों तक सिखाया कि फिल्म डांसिंग के लिए ‘डिप’ कैसे किया जाता है. मैं जिन सबसे ज्यादा केयरिंग, प्यार करने वालों और प्रेरक लोगों से मिला हूं, वह उनमें से एक थीं. आपकी याद आएंगी सरोज जी. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मेरी देखभाल करने के लिए शुक्रिया.’ मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान 71 साल की थीं. मलाड के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!