समाज को आगे बढ़ाने, उसकी बुराई को दूर करना आवश्यक : भगत


बिलासपुर. समाज को आगे बढ़ाने के लिये समाज में व्याप्त बुराई को दूर करना आवश्यक है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने आज करगी रोड कोटा में आयोजित सम्मान समारोह में उक्त बातें कही।


कोटा में अग्रहरि वैश्य समाज, मुस्लिम समाज और आदिवासी समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमरजीत भगत उपस्थित थे। श्री भगत को कोटा नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया। श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण की मांग पर नगरीय प्रशासन विभाग से चर्चा करने की बात कही।


श्री भगत ने नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्र.14 में शिवकुमारी के घर से रेल्वे स्टेशन तक 16.30 लाख रूपये की लागत से बनी सीसी सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने मुस्लिम समाज के सराय का लोकार्पण भी किया। किसानों और कार्यकर्ताओं को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, नगर निगम बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, विजय केशरवानी, अग्रहरि वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सर्वआदिवासी समाज की अध्यक्ष श्रीमती वंदना उईके सहित गणमान्य नागरिक और विभिन्न समाजों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!