सीपत हाईवे पर ट्रक चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया
बिलासपुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे के दिशा निर्देश में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, यातायात प्रशिक्षण विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज दिनाक 11 फरवरी को यातायात पुलिस ने हाईवे पर ट्रक चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर सीपत रोड, मटियारी, मित्तल पेट्रोल पंप के पास शिविर का आयोजन किया गया था।
ट्रक मालिक संघ, खनिज परिवहन संघ, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारी वाहन ट्रक चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में कूल 172 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 05 वाहन चालकों का कलर ब्लाइंड एवं 19 वाहन चालकों को चश्मा लगाने की हिदायत दी गई एवं डॉक्टर द्वारा अन्य चालको को स्वस्थ पाए गए। डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की हिदायत दी ताकि वाहन सावधानी पूर्वक चला सके। नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ट्रक मालिक संघ व खनिज परिवहन संघ के अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार सुखवानी, अब्दुल हमीद, अतीश पाल सिंह, मेवालाल चौहान उपस्थिति के साथ विशेष सहयोग रहा ।
स्वास्थ्य शिविर में रेडियो “ऑरेंज” की आरजे फिजा एवं एफएम “तड़का” की आरजे संस्कृति ने यातायात के नियमों को बहुत ही मनोरंजक ढंग से एवं सरल भाषा में वाहन चालकों को बताते हुए , स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने व हमेशा स्वस्थ रहने की बातें बताई एवं सड़क सुरक्षा समिति के कु0 अनु कश्यप शिविर में सहयोग प्रदान किया । इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ संजय शुक्ला, दीपिका रजक, पुष्प लता साहू ,अंजलि साहू ने अपनी सेवाएं दिए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में कल छात्र छात्राओं को प्रातः यातायात प्रशिक्षण और यातायात के नियमों का ज्ञान दिया, जाकर यातायात जन जागरूकता रथ का शहर में भ्रमण करते हुए पंपलेट वितरण का कार्यक्रम एवं जन जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है।