May 9, 2024

डीआईजी पारुल माथुर का भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने किया सम्मान

बिलासपुर. भारतीय सिंधु सभा महिला विंग सेंट्रल पंचायत महिला विंग बिलासपुर नगर की एसपी से डीआईजी बनने पर पारुल माथुर  को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर उनका स्वागत किया गया वह सम्मान किया, एवँ ख़ुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भवनानी जी ने सिंधी समाज की तरफ से आयोजित होने वाले समर कैंप के लिए उन्हें निमंत्रण दिया पारुल माथुर ने आश्वासन दिया है कि वह इस समर कैंप में अवश्य आएंगी, उन्होंने कहा कि हम आप सबके लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे,  उन्होंने कहा,एक पुलिस ऑफिसर के साथ-साथ एक महिला भी हूं और महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इस अवसर पर विनीता भावनानी ने कहा हम आपको कभी भी पुलिस ऑफिसर नहीं बल्कि अपनी बहन मानते हैं क्योंकि जैसा व्यवहार आपका है वह एक बहन ही  दे सकती है आपके यहां आने से महिलाओं को भी शक्ति मिली है एवँ हमें गर्व महसूस होता है आपके व्यवहार से आपके प्यार से वह आपका स्नेह पाकर महिलाओं को और ऊर्जा मिलती है और ताकत मिलती है जुर्म से लड़ने के लिए भी वह अच्छे कार्य करने के लिए भी आप हम महिलाओं की प्रेरणा स्रोत हैं हम भी  चाहते हैं कि हमारी  सिंधी समाज की बेटियां बहने भी पढ़ लिखकर आपके जैसे ही पुलिस ऑफिसर बने वह शहर प्रदेश देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाए सरल व्यक्तित्व की  धनी पारुल जी ने बहुत ही विनम्रता और सहजता  पूर्ण  मुलाकात कीl इस अवसर पूज्य सिंधी सेंट्रल  पंचायत महिला विंग की बिलासपुर की  अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी नीतू खुशलानी  कीर्ति सिरवानी भारती सचदेव पूनम बजाज कृति लालवानी सोनी बहरानी , नीलू गिडवानी एवं अन्य महिला विंग  के सदस्य उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बस सुविधा समेत अन्य मांगो को लेकर अभाविप ने सीयू का किया घेराव
Next post चांपा लो हाइट सबवे,शेड निर्माण कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद रहेगी
error: Content is protected !!