सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 3 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलवामा. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सेना ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इन आतंकवादियों में से एक उग्रवादियों का प्रमुख साथी था. जबकि बाकी 2 आतंकियों की पहचान की जा रही है. एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बता दें कि अवंतीपोरा के गोरीपारा इलाके में आतंकियों के छिपे होने होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सेना के जवानों ने देर रात ही पूरे इलाके में घेराबंदी की. फिर आतंकवादियों और सेना के बीच दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. आखिर में सुरक्षाबलों को जीत मिली और तीन आतंकवादी मारे गए.
इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहेड़ा के अरवानी इलाके में एक मुठभेड़ में 2 आतंकवादी के मारे गए. इन उग्रवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान को अगवा कर लिया था. पुलिस के जवान को सुरक्षित छुड़ा लिया गया.