BSNL के 200 रुपये के प्लान से कम में 100 दिन की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा और इतना कुछ

नई दिल्ली. Jio, Airtel और Vi ने कुछ महीने पहले ही अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं. वहीं BSNL इसका फायदा उठा रहा है. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल शानदार प्लान पेश कर रहा है. कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स की बात हो तो, BSNL के प्लान्स काफी शानदार हैं. आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 200 रुपये से कम में रोज 100 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा भी कई बेनेफिट्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इस नए प्लान के बारे में…

BSNL का 197 रुपये वाला प्लान

BSNL का 197 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. इसमें यूजर्स को रोज 2GB डेटा मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद 40Kbps रह जाएगी. यानी डेली डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके साथ-साथ 100 SMS पर डे दिए जाएंगे. आपको बता दें कि यह सभी बेनिफिट्स प्लान के शुरुआती 18 दिन के लिए मिलेंगे. लेकिन इनकमिंग कॉल्स पूरे 100 दिन के लिए होंगी. इस प्लान की वैधता 100 दिन की है.

मिलेगा Zing ऐप का भी सब्सक्रिप्शन

बाकी बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान के साथ Zing ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. बेनेफिट्स खत्म होने के बाद आपको फिर रिचार्ज कराना होगा. आप टॉप-अप भी करा सकेंगे. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिनके पास ज्यादा कॉल्स आते हैं और ज्यादा डेटा और कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं.

बता दें, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के पास भी 200 से कम वाले प्लान है, लेकिन वो ज्यादा वैलिडिटी नहीं देता है. अगर आप ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो BSNL के पास कई मजेदार प्लान्स हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!