May 4, 2024

कोयला संकट झेल रहे देश के 116 पावर प्‍लांट, ये आंकड़े दे रहे गवाही


नई दिल्ली. सेंट्र्ल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) ने भारत में कोयले से बिजली बनाने वाले पावर प्लांट्स की ताजा स्थिति जारी की है. CEA की कोल रिपोर्ट के मुताबिक देश के 116 पावर प्लांट्स कोयले की कमी से जूझ रहे हैं. 18 पावर प्लांट्स में एक भी दिन का कोयले का स्टॉक नहीं बचा है जबकि 26 पावर प्लांट्स में सिर्फ 1 दिन का ही कोयले का स्टॉक बचा हुआ है.

पावर प्लांट्स में कोयले की स्थिति
सेंट्र्ल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) की रिपोर्ट के मुताबिक 17 पावर प्लांट्स में सिर्फ 2 दिन का कोयला ही शेष बचा है. 18 पावर प्लांट्स में 3 दिन और 19 में 4 दिन का कोयले का स्टॉक बचा हुआ है. इसी तरह देश के 10 पावर प्लांट्स में 5 दिन का कोयले का स्टॉक बचा हुआ है और 7 पावर प्लांट्स में 6 दिन का कोयला बचा हुआ है जबकि 1 में सिर्फ 7 दिन का कोयला बचा हुआ है. कुल मिलाकर भारत के कोयले से बिजली बनाने वाले प्लांट्स में औसतन 4 दिन का ही कोयला शेष बचा है.

उत्तर भारत के हालात

उत्तर भारत में बने सभी 33 पावर प्लांट्स कोयले की कमी झेल रहे हैं. 10 पावर प्लांट्स में कोयले का एक भी दिन का स्टॉक नहीं. 6 में सिर्फ 1 दिन का कोयला है, 4 में 2 दिन का, 5 में 3 दिन का कोयला, 2 में 4 दिन का कोयला है और 3 में 5 दिन का ही कोयला बचा है. इसी तरह 1 प्लांट में 6 दिन, 1 में 8 दिन और 1 में 7 दिन का कोयले का स्टॉक बचा हुआ है.

राज्यवार कोयले का स्टॉक

1. हरियाणा में बने 5 पावर प्लांट्स में से 3 में एक भी दिन का कोयला नहीं है. 1 पावर प्लांट में 1 दिन का कोयला है तो 1 में 3 दिन का ही कोयला बचा है.

2. उत्तर प्रदेश के 19 पावर प्लांट्स में से 3 पूरी तरह खाली हो चुके हैं. 7 में 1 दिन का कोयला है, 3 में 2 दिन का कोयला बचा है, 2 में 4 दिन का कोयला शष है, 1 में 7 दिन और 1 में 8 दिन का ही कोयला स्टॉक बचा है.

3. पंजाब में बने 5 पावर प्लांट्स में से 1 पॉवर प्लांट में 1 दिन का कोयला है, 1 पावर प्लांट में 2 दिन का, 1 में 3 दिन, 1 में 4 दिन और 1 में 6 दिन का ही कोयला बचा है.

4. राजस्थान की भी यही हालत है. यहां 4 पावर प्लांट्स में 1 पॉवर प्लांट खाली हो चुका है. 1 पावर प्लांट में 1 दिन का कोयला है, 1 में 4 दिन और 1 में 5 दिन का कोयला बचा है.

5. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में देश के जिन 5 कोयले से बिजली बनाने वाले पावर प्लांट्स से देश की राजधानी दिल्ली को बिजली मिलने की बात कही थी, उन 5 पावर प्लांट में से 1 खाली है, 2 में 1 दिन का कोयला है, 1 में 3 दिन का और 1 में 7 दिन का ही कोयला बचा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आशीष की जमानत याचिका खारिज, 2 और आरोपी गिरफ्तार
Next post दरवाजे पर लगी घंटी के लिए इस शख्स को भरना होगा एक करोड़ हर्जाना
error: Content is protected !!