August 4, 2020
5 साल के बाद पति से अलग हुईं मिनीषा लांबा, ऐसे हुई थी रयान थाम से पहली मुलाकात
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खबर आई है. Bollywoodlife.com की खबर के मुताबिक मिनीषा और उनके पति रयान थाम का तलाक हो गया है. दो साल पहले 2018 से ही मिनिषा और उनके पति के बीच मनमुटाव चल रहा था. खबरें थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे. लेकिन कभी भी एक्ट्रेस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया था.
खबर के अनुसार मिनिषा ने बताया- ‘रयान और मैं अब पूरी तरह अलग हो चुके हैं. कानूनी तौर पर यह अलगाव हो चुका है.’ मिनिषा और रयान की शादी को पांच साल पूरे हो चुके थे. दोनों की मुलाकात 2013 में जुहू स्थित नाइट क्लब ट्रायलॉजी में हुई थी. फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. इसके बाद दोनो ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2015 में शादी कर ली थी.