May 3, 2024

धनगुरू नानक दरबार में 40 दिन का 5 जपजी साहब का पाठ

जन कल्याण एवं अमर अग्रवाल की जीत के लिए अरदास किया

बिलासपुर. गुरूनानक जयंती के पूर्व सिंधी कालोनी स्थित धनगुरू नानक दरबार, डेरा संतबाबा थाहिरिया के दरबार में 40 दिन का 5 जपजी साहब का पाठ आज से प्रारंभ हुआ जो 27 नवंबर तक हर दिन 24 घण्टे तक चलता रहेगा। आज 5 जपजी साहब के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने धनगुरू नानक दरबार में मत्था टेका तथा शहर एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। गुरूग्रंथ वाणी के पाठ में शामिल होने पहुंचे अमर अग्रवाल के लिए उनकी जीत के लिए मूलचंद नारवानी ने अरदास किया तथा जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा और दुख निवारण के मुलमंत्र का जाप भी किया गया। चकरभाठा के बाबा बलराम से पूर्व मंत्री ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सोनूलाल चंदानी, हेमंत कलवानी, मुरली कुकरेजा, सुरेश वाधवानी, विष्णु धनवानी के अलावा धनगुरू नानक दरबार के सेवक उपस्थित थे। ज्ञात हो कि गुरू नानक देव जयंती के उपलक्ष में धनगुरू नानक दरबार में 27 नवंबर तक अखण्ड जपजी साहब का पाठ किया जायेगा, जिसमें 24 घण्टे तक हर दिन लगातार महिलाएं एवं पुरूष पाठ करेंगे।

माता के जगराता में अमर अग्रवाल के साथ झूमे शहरवासी, इमलीपारा, लोधीपारा सरकंडा समेत अनेक जगहों में जगराता में शामिल हुए पूर्व मंत्री
बिलासपुर – बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तथा प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज अनेक पूजा पंडालों में पहुंचकर माता के जगराता में शामिल हुए। नवरात्रि पर्व पर आयोजित जगराता कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा है कि माता जगदम्बा की कृपा से नौ दिनों में न्यायधानी धर्मनगरी के रूप में हमें भक्ति और आस्था में लीन कर देता है। शहर में नौ दिनों तक डांडिया, गरबा एवं जसगीत समेत अनेक भक्ति कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। पुलिस ग्राउंड में माता के जगराता कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक लक्खा सिंह को हमें सुनने का अवसर मिला है, देवी भक्ति गीतों से श्रद्धालु जमकर झुमे। इमलीपारा में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर माता के जगराता में शामिल हुए। इस अवसर पर इमलीपारा में सुप्रसिद्ध गायक अंचल शर्मा, ज्योति शर्मा तथा शगुन शर्मा के भजनों चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है एवं देवी भक्ति के गीतों ने देर रात तक समा बांधा श्रद्धालु झुमते रहे। अमर अग्रवाल ने कहा है कि हमारा शहर अनेक वर्षों से समाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में सेवा भावना के साथ हमेशा आगे रहा है। नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन चंद्रघंटा माता के रूप में हम देवी मां की अराधना कर रहे हैं और बिलासपुर शहर में हमेशा शांति और सुख समृद्धि का वातावरण बना रहे मैं यही देवी मां से प्रार्थना करता हूं। हम सबका जीवन खुशी तथा उजियारों से भरा रहे। सरकंडा लोधीपारा में माता के जगराता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अमर अग्रवाल ने यहां देवी मां की पूजा अर्चना की तथा श्रद्धालुओं के साथ माता के भजन में झुमे। यहां पर मनीष अग्रवाल, दाउ शुक्ला, चन्द्रिका साहू, राजेश मिश्रा, अमित तिवारी तथा जगदीश साहू के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। लोधीपारा राधाकृष्ण मंदिर के सामने आयोजित माता के जगराता में चंदू मिश्रा, श्याम साहू, विजय ताम्रकार, रविश गुप्ता समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कई जगहों में पहुंच कर डांडिया तथा जगराता कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनता रमन सिंह सरकार एवं उनके मंत्रिमंडल के साथी अमर अग्रवाल के भ्रष्टाचार को भूले नहीं है-कांग्रेस
Next post अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी होंगे नये उप जिला निर्वाचन अधिकारी
error: Content is protected !!