May 5, 2024

7X  वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चलाया रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ पर्यावरण बचाओ अभियान

नोएडा. एक तरफ जहा धरती का तापमान पिछले कुछ वर्षों में 2 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया है और उसके कारण बहुत से देशों में मौसम में बदलाव और उतार चढ़ाव नजर भी आ रहा है। गाड़ियों से निकलने वाला ज़हरीला धुंआ वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैस में वृद्धि करता है और जिसके कारण तापमान भी बदल रहा है। ऐसे में आम जनता को हर स्तर पर आगे आके, इससे बचने और रोकने के उपाय करने की जरूरत है।
नोएडा में जहां वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में रेडलाइट पर वाहन को बंद करने की सख्त जरूरत है। उसी अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज  दिनांक 04 जून 2023 को 7X  वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 76/77 चौराहे पर रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ पर्यावरण बचाओ* अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। यह नोएडा 7X के सबसे व्यस्ततम चौराहों में गिना जाता है जो कि विभिन्न सेक्टर्स को आपस मे जोड़ता है । यहां पर वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा होती है और इस कारण रेड लाइट की अंतराल लंबी होती है । ऐसे में  गाड़ियों को ऑफ करके  वातावरण को प्रदूषित होने से कुछ हद तक बचाया जा सकता है। आज के इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर राकेश यादव,  सुरेंद्र सिंह, सोनू कुमार  और हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिन्हा का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार से सम्मानित वीरांगना 
Next post एनआईआरएफ़ रैंकिंग में दो पायदान बढ़ा डीयू DU देश के सभी कॉलेजों में पहले दो कॉलेज भी डीयू DU के – अतुल सचदेवा
error: Content is protected !!