छत्तीसगढ़ में संवैधानिक अधिकारों का हो रहा उल्लंघन-त्रिलोक

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण एवं शहर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सिविल लाइन थाना घेराव कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित थाना घेराव कार्यक्रम में उपस्थित हुए ,एवं अपनी गिरफ्तारी दी ,इस अवसर पर  त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन हो रहा है छत्तीसगढ़ राज्य में 50 फ़ीसदी से ज्यादा अन्य पिछड़ा वर्ग लोग निवासरत हैं, छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर एक भी जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं दिया गया है, जो की घोर निंदनीय है, अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है ,साथ ही साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति को भी पर्याप्त मात्रा में आरक्षण प्रदान नहीं किया गया है, जिसका विरोध समस्त कांग्रेसजन कर रहे हैं ,इस अवसर पर श्री त्रिलोकचंद श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा मनोज श्रीवास मोहन जायसवाल कौशल श्रीवास्तव मोहसिन खान जितेंद्र शर्मा जीतू ,मंगल बाजपेई, किशोर घोरे दीपक कश्यप ओमप्रकाश शर्मा शुभम श्रीवास राहुल गोरख राम लखन जायसवाल हृदयस कश्यप लक्ष्मी नारायण साहू धनंजय कश्यप प्रशांत पटेल सोनू कश्यप सूरज कश्यप मन्नू सूर्यवंशी सोनू दरिया विजय जोशी सत्यालाल राहुल श्रीवास हर्ष कश्यप दीपक श्रीवास रामप्रसाद चंद्राकर बंडारू साहू अमन साहू दूज राम साहू बंटी खान कामरान खान अकरम खान शाहबाज खान सोनू चतुर्वेदी सुखदेव तिवारी दादू शिकारी मकसूदन साहू अजीत श्रीवास कृष्णा श्रीवास रविंद्र सोरठा पार्थ कुमार सहित सैकड़ो जन उपस्थित थेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!