पुराने कर्मचारी ने ही मालिक का एटीएम चोरी कर एक लाख 40 हजार पार किया,गिरफ्तार
बिलासपुर.पुराने नौकर ने अपने ही मालिक का एटीएम कार्ड चुराकर लगाया था लाखों का चूना लेकिन लॉक डाउन के दौरान भी सिविल लाइन पुलिस में एटीएम चोर को धर दबोचा । नर्मदा नगर में रहने वाले राकेश शर्मा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके महाराष्ट्र बैंक अकाउंट से 1 लाख 40 000 रु की रकम किसी ने निकाल ली है। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए महाराष्ट्र बैंक से बैंक स्टेटमेंट और एटीएम से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया था। जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हो गयी।पता चला कि आरोपी ने एटीएम कार्ड की मदद से कस्तूरबा नगर के पास स्थित एटीएम का उपयोग करते हुए रकम निकाली थी जिसे राकेश शर्मा ने पहचान लिया था क्योंकि एटीएम से पैसा निकालने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही पूर्व कर्मचारी कस्तूरबा नगर निवासी गोलू उर्फ राजेश सारथी था ।आरोपी की जानकारी होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राजेश सारथी, राकेश शर्मा के फर्म शिवम बिल्डर्स में काम करता था। इसी दौरान उसने राकेश शर्मा का एटीएम पार कर दिया। उसे एटीएम पासवर्ड की जानकारी थी इसलिए उसने इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1,40,000 रु निकाल लिए थे। इतना ही नहीं इस्तेमाल के बाद उसने एटीएम कार्ड को तोड़ कर फेंक भी दिया था ।पुलिस ने राजेश सारथी के पास से बैंक से निकाली गई एक लाख 40,000 में से एक लाख 25, 000 रु जप्त कर लिए हैं ।