July 25, 2020
B’Day Special : सैफ की इस हीरोइन को हुआ था पैरालिसिस अटैक, योग ने दी नई जिंदगी
नई दिल्ली. फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 25 जुलाई, 1977 को हुआ था. रागेश्वरी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन पॉप सिंगर भी रह चुकी हैं. 90 के दशक में रागेश्वरी एक जाना पहचाना नाम थीं लेकिन इन दिनों वह बड़े परदे से दूर चल रही हैं. वह लंबे वक्त से फिल्मों से गायब हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और विडियोज फैंस को देखने को मिल जाते हैं. ऐक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर हम उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो आपको शायद न मालूम हों…
अभिनेत्री रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) ने ऑक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से पढ़ाई की हैं. टीनऐजर एक्टर के तौर पर उन्होंने पहली फिल्म ‘जिद’ साइन की थी जो 1994 में रिलीज हुई थी. साल 2000 में रागेश्वरी और उनके पिता एल्बम ‘Y2K साल दो हजार’ के लिए एकसाथ आए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि रागेश्वरी नेशनल अवॉर्ड विजेता रहे संगीतकार त्रिलोक सिंह लूंबा की बेटी हैं.
रागेश्वरी के चेहरे की मासूमियत को देखते हुए उनको डॉल कहा जाता था, लेकिन कई साल पहले रागेश्वरी के शरीर के दाएं हिस्से पर पैरालिसिस का अटैक हो गया था. इस वजह से न तो वह कुछ बोल पाती थीं और न ही ठीक से कुछ खा-पी सकती थीं. हालांकि, सालभर के अंदर ही योग और फिजियोथेरपी की बदौलत उन्होंने अपने आपको ठीक कर लिया.
एक्ट्रेस ने लंदन बेस्ड ह्यूमन राइट्स लॉयर सुधांशु स्वरूप से 27 जनवरी 2014 को मुंबई में शादी कर ली. लंदन में 11 फरवरी 2016 को इस कपल को एक बेटी हुई और अब एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ लंदन में ही रहती हैं. रागेश्वरी सुपरहिट फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में सैफ अली खान के ऑपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘आंखें’, ‘दिल कितना नादान है’, ‘तुम जियो हजारों साल’, ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई टीवी शोज को भी होस्ट किया है. वह ‘बिग बॉस 5’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.