बाजार और मुख्यमार्गों के साथ गली-मोहल्ले में भी करें पेट्रोलिंग : एसपी
बिलासपुर.लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस लगातार चौक-चौराहों में जांच और गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग कर रही है. रविवार को एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एसपी ने मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली-मोहल्ले और कॉलोनियों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने थाना प्रभारियों को इन क्षेत्रों में भी लगातार पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली-मोहल्लों पर भी नजर रखे. क्योकि यहां बेवजह लोगों का निकलना जारी है. जिससे कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस जवानों की समस्याओं को भी सुना और उसका निराकरण के निर्देश पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिए.
एसपीओ का बढ़ाया मनोबल
एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने फ्लैग मार्च के साथ-साथ चौक-चौराहों में खड़े एसपीओ के युवक-युवतियों से मिले, इस दौरान उन्होंने उनके कामों की जमकर सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया. इस दौरान एसपी अग्रवाल ने उनकी समस्याएं भी सुनी और काम के दौरान आने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की.
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रविवार को फ्लैग मार्च निकालने के साथ-साथ एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और जांच पॉइंट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें साथ एएसपी ओपी शर्मा, एएसपी संजय कुमार ध्रुव, सीएसपी आर.एन. यादव, सीएसपी निमेश बरैया, सीएसपी निमिषा पाण्डेय, टीआई सुरेन्द्र स्वर्णकार, टीआई परिवेश तिवारी, टीआई कलीम खान, टीआई प्रदीप आर्य, टीआई शनिप रात्रे व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
रविवार को पुलिस ने काटा 412 लोगों का चालान
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने 12, तारबाहर ने 28, तोरवा ने 46, सरकंडा ने 67, सिटी कोतवाली ने 85, कोनी ने 51, सिरगिट्टी ने 17, यातायात पुलिस ने 32, चकरभाठा ने 18, सकरी ने 7, बिल्हा ने 16, मस्तूरी ने 10, पचपेड़ी ने 20, रतनपुर ने 3
कार्रवाई की.
4 दिन में 1334 लोगों का कटा चालान
पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. लॉकडाउन के पहले दिन 23 जुलाई को 238, 24 जुलाई को 211, 25 जुलाई को 473 और 26 जुलाई को 412 कार्रवाई के साथ ही 4 दिन में 1334 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.
धारा 188 की भी कार्रवाई जारी
लॉकडाउन लगने के साथ ही पुलिस कड़ाई बरतना शुरू कर दी है. बेवजह बाहर निकलने वालों को समझाइश देने के अलावा जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई भी कर रही है. पिछले 4 दिन में पुलिस ने धारा 188 की 10 कार्रवाई कर चुकी है.