राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया
बिलासपुर. राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध) का पदभार सोमवार को ग्रहण किया । श्री अग्रवाल पूर्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मण्डल में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है। राजेन्द्र कुमार अग्रवाल भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 1999 बैच के अधिकारी है एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी (औद्योगिक संबंध), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पद पर पदस्थापना के पूर्व कोल माइन्स प्राविडेंट फंड में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति में कार्यरत थे । साथ ही साथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी का अतिरिक्त पदभार भी संभाल रहे थे ।