Radhe Box Office Collection : फैंस के सिर चढ़कर बोला Salman Khan का जादू, चौथे दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्मेंस दिखा रही है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा दिशा पाटनी (Disha Patani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म के अब तक के कुल बिजनेस की बात करें तो फिल्म ओवरसीज में कुल 14 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस अब तक कर चुकी है.
कैसी रही चौथे दिन की कमाई?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 1 करोड़ 46 लाख रुपये का बिजनेस विदेशों में किया. कोविड के वक्त जब ज्यादातर सिनेमाघर बंद हैं और बहुत कम लोग फिल्म देखने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे में जब राधे (Radhe – Your Most Wanted Bhai) रिलीज हुई थी तो थिएटर्स में इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली.
ZEE5 पर भी देख सकते हैं फिल्म
लोग थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर टिकट लेने का इंतजार करते दिखाई पड़े. हालांकि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने उन फैंस का भी ख्याल रखा जो कोविड के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते. मेकर्स ने इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के साथ -साथ ZEE5 पर भी रिलीज किया. यानि आप इस फिल्म को थिएटर्स के साथ-साथ घर बैठे ZEE5 पर भी देख सकते हैं.
थिएटर्स में क्यों रिलीज हुई फिल्म?
सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म की रिलीज बीते काफी वक्त से टाली जा रही थी. कोविड के चलते काफी वक्त तक पोस्टपोन होती रही इस फिल्म की रिलीज से पहले तमाम थिएटर मालिकों ने सलमान खान (Salman Khan) को पत्र लिखकर अपील की थी कि वो अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करें. दरअसल कोविड के चलते लंबे वक्त तक बंद रहे थिएटर्स की वजह से ओनर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.
More Stories
यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य लाखों मवेशियों को मीथेन-घटाने वाला चारा पूरक उपलब्ध कराना है
यह एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप यूपीएल की बाजार पहुंच और सीएच4 ग्लोबल के समुद्री शैवाल आधारित चारे के योजक, मीथेन टेमर™ को एक साथ लाने का सार्थक प्रयास है, ताकि भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे जैसे प्रमुख मवेशी बाजारों को लक्षित किया जा सके। मुंबई : टिकाऊ कृषि समाधानों के वैश्विक प्रदाता यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल ने आज घोषणा की है कि उन्होंने एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य सीएच4 ग्लोबल के मीथेन-घटाने वाले पशु चारे के सप्लीमेंट को प्रतिदिन लाखों मवेशियों तक उपलब्ध कराना है। इस बहु-चरणीय और बहु-वर्षीय समझौते के तहत, यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे जैसे प्रमुख मवेशी बाजारों के लिए एक विस्तृत रोडमैप विकसित करेंगे। ये देश दुनिया की 40% से अधिक मवेशी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सहयोग प्रत्येक बाजार में सीएच4 ग्लोबल के मीथेन टेमर™ पशु चारे के सप्लीमेंट को वितरित करने के लिए विशिष्ट व्यावसायिक मॉडल स्थापित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र को पर्यावरण-अनुकूल चारे के माध्यम से अपने उत्सर्जन को काफी हद तक कम करने में सक्षम बनाना है। सीएच4 ग्लोबल का प्रमुख प्रोडक्ट मीथेन टेमर™, नवाचार, टिकाऊ व बेहतर मवेशी फ़ीड सप्लीमेंट है, जो पूर्णतया एस्परैगॉप्सिस नमक समुद्री शैवाल के उपयोग से निर्मित है। अध्ययनों से पता चला है कि अनुशंसित तरीके से उपयोग किए जाने पर यह मवेशियों से निकलने वाले एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन को 90% तक कम कर सकता है। पशुपालन से होने वाला एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में एक बड़ा योगदानकर्ता है और यह मानव-जनित मीथेन का सबसे बड़ा स्रोत है। तैयार किया गया सप्लीमेंट मीथेन टेमर™ को यूपीएल के मौजूदा फ़ीड फ़ॉर्मूलेशन के साथ एकीकृत करेगा, जो लक्षित भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी के गहन बाज़ार ज्ञान, ग्राहक संबंधों और वितरण नेटवर्क का लाभ उठाएगा। यूपीएल के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, जय श्रॉफ ने कहा: “हमारे OpenAg उद्देश्यों में सहयोग को प्रगति का केंद्र माना गया है, और इस साझेदारी के माध्यम से हम यह दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहते हैं कि कृषि कैसे ग्रीनहाउस गैसों को कम करने के प्रयासों में योगदान दे सकती है। मीथेन, CO2 की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक हानिकारक है और हालिया रिपोर्टों में इसके स्तर को 8 लाख वर्षों में सबसे अधिक पाया गया है। इसलिए, इसे कम करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह पहल स्थायी तौर पर पशुपालन उद्योग के लिए एक नया मॉडल प्रस्तुत करेगी जिसे वैश्विक स्तर पर अपनाया जा सकता है और उद्योग को ग्रीनहाउस गैसों के लिए नेट-जीरो लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी।“ सीएच4 ग्लोबल के अध्यक्ष और सीईओ, स्टीव मेलर ने कहा, “हम मीथेन टेमर™ को वैश्विक स्तर पर अपनाने में तेजी लाने के लिए यूपीएल जैसे मार्केट लीडर्स के साथ साझेदारी करने को लेकर रोमांचित हैं। प्रमुख बाजारों में यूपीएल की व्यापक उपस्थिति और किसानों के साथ उनके भरोसेमंद संबंध उन्हें हमारे लिए आदर्श साझेदार बनाते हैं, क्योंकि हम एंटेरिक मीथेन रिडक्शन सॉल्यूशंस की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के अपने प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।“
प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लगाए चार चांद
मुंबई /अनिल बेदाग : प्रिंस युवराज के पांचवे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी व परोपकारी हस्ती...
मानुषी छिल्लर अपने पहले लाइव प्रदर्शन से आईएफएफआई के मंच पर लगाएंगी आग
मुंबई /अनिल बेदाग: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में अपना पहला लाइव...
लाइमलाइट डायमंड्स के पुणे स्टोर लॉन्च में अभिनेत्री प्रिया बापट ने लगाए चार चांद
मुंबई/अनिल बेदाग : भारत के अग्रणी लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड, लाइमलाइट डायमंड्स, ने पुणे में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर...
एयरबीएनबी पर सारा अली खान लेकर आ रही हैं एक्सक्लूसिव वेलनेस एवं योगा रिट्रीट
मुंबई /अनिल बेदाग: फिटनेस एवं ट्रैवल को लेकर प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान पहली बार एक्सक्लूसिव...
जेके टायर आरई 100 में शामिल होने वाली भारत की पहली टायर कंपनी बनी
नई दिल्ली/मुंबई : भारत की अग्रणी टायर निर्माता जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने आरई 100 में शामिल होकर और 2050...