सूने मकान में हार जीत के दांव लगाकर जुआ खेलने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

File Photo

बिलासपुर. दिनांक 8-9 अक्टूबर 21 की दरमियानी रात्रि सरकंडा  पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि जबड़ा पारा  सरकंडा के गली नंबर 3 के एक सूने मकान मैं कुछ लोग रुपया पैसे की हार जीत की दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं lसूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर  उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निमेष बरैया नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर जबड़ापारा सरकंडा में गली नंबर 3 मुखबीर के बताएं स्थान  पर रेड कार्यवाही की जहां एक सूने मकान की छत में कुछ लोग ताश पत्ती से रुपया पैसे की हार जीत की दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले आरोपियों के पास से 52 पत्ती  ताश एवं ₹5770 जप्त कर  तीन आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गईl नाम आरोपी – 1.राजेश सोनी पिता सत्यनारायण सोनी उम्र 48 वर्ष सरजू बगीचा 2.उमेश सोनी पिता जगदीश सोनी उम्र 54 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर 3.राजू सोनी पिता बालाराम सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी  जबड़ा पारा सरकंडा संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय, अविनाश कश्यप ,प्रमोद सिंह  की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!