May 19, 2024

स्काई अस्पताल के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल मिले दिल्ली एयरपोर्ट पर, पुलिस के दबाव पर छोड़कर भागे अपराधी

File Photo

बिलासपुर. दिनांक 19 सितंबर 21 के रात्रि 10:40 बजे सूचक राकेश गर्ग पिता स्वर्गीय सुमित्रानंदन गर्ग 53 वर्ष मैनेजर स्काई हॉस्पिटल सरकंडा बिलासपुर द्वारा थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्काई हॉस्पिटल के डायरेक्टर  प्रदीप अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी सूर्या विहार रोड बिलासपुर का दिनांक 19 सितंबर 21 की शाम करीब 4-5 बजे अपने फोर्ड फिगो कार क्रमांक सीजी 10 AJ 1606 में बिना बताए कहीं चले गए हैं lरात्रि करीब 7:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रदीप अग्रवाल के वाहन कार   में आकर उनके चेक बुक को अस्पताल के स्टाफ से मांग के ले गया है तथा प्रदीप अग्रवाल वापस नहीं आए है और उनका मोबाइल बंद हो गया lसूचक की सूचना पर थाना सरकंडा में गुम इंसान क्रमांक 175/ 21 कायम कर जांच पर लिया गया थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर  उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निमेष बरैया को दी गई lजो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र पता तलाश करने के संबंध में निर्देश देकर थाना  सरकंडा एवं साइबर सेल की अधिकारियों की अलग अलग टीम तैयार कर पता तलाश में लगाया गया , पता तलाश के दौरान टीम द्वारा अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ किया गया  तथा उनके व्यवसाय से संबंधित पूर्व लेनदेन संबंधी विवाद की जानकारी हासिल की गई जिसमें पूर्व में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शैलेंद्र मसीह डॉक्टर मोहम्मद आरिफ एवं टेक्नीशियन फिरोज खान के द्वारा प्रदीप अग्रवाल के साथ पैसे की लेनदेन की बात पर विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई lतथा मोहम्मद आरिफ एवं फिरोज खान को मूलतः मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले  होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा तत्काल टीम संभावित स्थल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश रवाना किया गया lजो लगातार छापामारी कार्यवाही जारी रखते हुए गुम इंसान प्रदीप अग्रवाल  एवं संदेही की तलाश जारी रखें  तथा स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर पता तलाश किया गयाl जिससे संदेहीओ द्वारा घबराहट में आकर कल दिनांक 20 सितंबर कि रात्रि में करीब 12:00 बजे प्रदीप अग्रवाल को दिल्ली एयरपोर्ट में छोड़कर भाग गए प्रदीप अग्रवाल द्वारा अपने घरवालों तथा बिलासपुर पुलिस से संपर्क स्थापित कर प्लेन द्वारा आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां पुलिस एवं परिजनों द्वारा श्री प्रदीप अग्रवाल को साथ लेकर बिलासपुर आए और पूछताछ किए जो बताएं कि दिनांक 19 सितंबर की शाम को श्री प्रदीप अग्रवाल हॉस्पिटल से अपने निजी कार्य से राजकिशोर नगर स्थित सैलून गए हुए थे सैलून से वापस लौटते समय डॉक्टर शैलेंद्र मशीह ,डॉक्टर आरिफ एवं टेक्नीशियन फिरोज और उनके दो  साथी रिजवान एवं आरिफ मिलकर उनको जबरन डरा धमका कर गाड़ी में बैठा कर मौपका बाईपास होते रतनपुर लेकर गए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए उनके स्टाफ को फोन करा कर चेक देने की बात कराएंl तथा गाड़ी में बैठा कर मुरादाबाद लेकर गए और वहां पैसे की मांग करते रहे इसी बीच पुलिस के सक्रिय हो जाने पर 16 नग चेक एवं इकरारनामा स्टांप तथा कोरा कागज में हस्ताक्षर करा कर रात में प्रदीप अग्रवाल को छोड़कर भाग जाना बताएं lजिस पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैl विवेचना टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर पता तलाश की जा रही हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 5 वर्ष का कारावास
Next post इको फ्रेंडली प्रदूषण रहित ई रिक्शा से उठेगा घरों का सूखा और गीला कचरा : महापौर
error: Content is protected !!