उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में दो दिवसीय जोन(संभाग) स्तरीय विज्ञान मेला शानदार आयोजन

 

बाल-वैज्ञानिकों ने मॉडल एवं नाटक से किया आकर्षित

बिलासपुर. उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में प्रात: 11 बजे जोन स्तरीय विज्ञान मेले का उद्घाटन डॉ एन . के सिंह, प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र शासकीय महाविद्यालय सरगांव के द्वारा किया गया उन्होंने बच्चो को विज्ञान के प्रति रुचि रखने से संबंधित उदाहरण प्रस्तुत किये और आर्शीवाद शुभकामनाएँ प्रदान की संस्था की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अंजना अग्रवाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस विज्ञान मेले में पांँच जिले कोरबा, बिलासपुर, सक्ती, जांजगीर और जीपीएस जिले के लगभग 200 किशोर बाल वैज्ञानिक शामिल हुए 6 कथानकों में प्रादर्श और टीम प्रोजेक्ट, व्यक्तिगत प्रोजेक्ट, शिक्षण सहायक सामग्री भी रखी गई।
निर्णायकों में डॉ विवेक अम्बलकर, डॉ सुदेशना वर्मा, डॉ विकटा विश्वास, डॉ तोशिमा मिश्रा, डॉ एम एल जायसवाल, डॉ रेणु नायर, श्रीमती शिखा पहारे, श्री राजेश गौराहा, डॉ संजय आयदे, डा नीला चौधरी, डॉ रजनी यादव, डॉ वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रशिम पाण्डेय शामिल थे। मंच संचालन पवन पांडेय ने किया। विज्ञान एवं बीएड प्रभारी श्रीमती प्रीति तिवारी डॉ नीला चौधरी के साथ एन एम रिजवी, करीम खान, डा विद्याभूषण शर्मा,डा सलीम जावेद , श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, डॉ दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा आदि आचार्यों ने सहयोग और समन्वय बनाए रखा। मेले का समापन समारोह दिनांक 30/10/2025 को दोपहर 3 बजे सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्रीमती नलिनी पाण्डेय जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!