May 4, 2024

आदिवासी गांव में सेवा एक नई पहल ने बच्चों को स्टेशनरी व खाघ सामग्री बांटी

बिलासपुर. 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर आदिवासी गांव में पहुंचकर सेवा एक नई पहल ने  बच्चों को स्कूल सामग्री व खाद्य सामग्री  वितरण कीI सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ग्रामीण वह भी विशेषकर महिला शिक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे सतत सेवा कार्य करती रहती है l इसी तारतम्य में आज संस्था के सदस्य कोटा आश्रित गोंड आदिवासी गांव खरगहनी पहुंचे  कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से करने के पश्चात् आंगतुक अतिथियों पूनम अचंतानी , सीता लालवानी , रूपेश जेठवा व कुनाल व सतराम जेठमलानी  द्वारा  आंगन बाड़ी के बच्चो के बैठने हेतू दरी , वर्णमाला तथा खिलौने व स्कूली बच्चों हेतु धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख सेवादार भाई मूलचंद नारवानी बबलू भैया व मनोज सरवानी द्वारा प्रदत्त कापियां व मिष्ठान व पानी की बॉटल उपस्थित गांव के महिला पुरुष बालक बालिकाओं में कपडे साड़ी शर्ट पैंट आदि का वितरण किया गया l इस नेक कार्य में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा  , मुकेश पमनानी , सुनील तोलानी , सुनील आडवानी , दीपा सचदेव , विमला हिंदुजा , सोनिया शर्मा , विष्णु कैवत्य आदि साथियों का सक्रिय सहयोग रहाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रविन्द्र सिंह ने मनाई मजदूर दिवस
Next post सफाई कर्मचारियों के साथ बासी खाकर महापौर यादव ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस
error: Content is protected !!