April 19, 2024

आखिर क्यों लोग खरीद रहे नकली CCTV, सामने आई बड़ी वजह

मार्केट में एक खास तरह का सीसीटीवी कैमरा आया है जो असल में सीसीटीवी कैमरा है ही नहीं बल्कि यह नॉर्मल कैमरा भी नहीं है इसके बावजूद इसकी डिमांड काफी ज्यादा है और लोग दनादन इसे खरीदते भी हैं. अगर आपको उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो बता दें कि यह असल में एक नकली सीसीटीवी कैमरा है लेकिन इसे खरीदने वाले लोगों को पता होने के बावजूद भी इसकी डिमांड में कमी नहीं आ रही है यह एक हैरानी का विषय है. अगर आपको भी यह बात हैरान कर रही है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए क्या प्रोडक्ट है.

कौन सा है यह प्रोडक्ट

असल में हम जिस सीसीटीवी कैमरा की बात कर रहे हैं वह असल में ये एक डमी सीसीटीवी कैमरा है जिसका मकसद सिर्फ लोगों को गुमराह करना होता है खासतौर से उन लोगों को जो आपके घर पर बुरी नजर डालते हैं और चोरी की मंशा रखते हैं. दरअसल मार्केट में सीसीटीवी कैमरा काफी महंगा होता है और आपका घर अगर बड़ा है तो जाहिर सी बात है कि इसमें ₹20000 से लेकर ₹40000 का खर्च आता है. ऐसे में डमी कैमरा की डिमांड काफी बढ़ रही है.

आपको बता दें कि अमेजन पर Sampton Security CCTV False Outdoor Camera Fake Dummy Security Camera Waterproof IR Wireless Blinking Flashing Dummy नाम से यह कैमरा डमी उपलब्ध है जिसे ग्राहक सिर्फ ₹299 में खरीद सकते हैं. देखने में यह किसी असली कैमरा जैसा ही नजर आता है लेकिन जब बात आती है काम करने की तो इसमें सिर्फ एक एलईडी लाइट है जो इसे ओरिजिनल कैमरा जैसा दिखाती है बाकी इसमें कोई भी फंक्शन नहीं है जो काम करता है. जो लोग बिना खर्च के चोरों को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं यह प्रोडक्ट उनके लिए तैयार किया गया है और इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खाना शुरू करें अच्छे कार्ब्स और फैट, फिल्मी एक्टर्स की तरह फिट रहेंगे आप
Next post iPhone 15 का खुल गया राज! खतरनाक फीचर्स की होगी भरमार साथ मिलेगी एंड्रॉइड फोन वाली खूबी
error: Content is protected !!