May 7, 2024

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं, शहर की पुलिस ने किया है यह ख़ास इन्तजाम


बिलासपुर. पुलिस ने विसर्जन को देखते हुए असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए गोल बाज़ार से पचरीघाट तक CCTV कैमरा लगाया जा रहा है। एएसपी उमेश कश्यप, कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू व कोतवाली टीआई सीतल सिदार ने इसका जायजा लिया।


शहर के युवा स्वप्निल लांजेवार, शुभम देवांगन, संतोष मेहरा, लोहित और नमन द्वारा एक ऐसा मोबाइल CCTV वैन डिजाईन किया गया है जिसके जरिये पुरे CCTV को चलते गाड़ी से निगरानी किया जा सकता है।


यह प्रोजेक्ट को गाइड टीआई सिटी कोतवाली सीतल सिदार ने किया है। इस प्रोजेक्ट को एरा टेक्नोलॉजीस के द्वारा डिजाईन किया गया है। एएसपी उमेश कश्यप जी ने आने वाले समय मे पुलिस के लिए यह प्रोजेक्ट को महत्पूर्ण बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने सहयोगीयों सहित किया मुख्यमंत्री का स्वागत
Next post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, खुशखबरी सुनकर फैंस लगेंगे नाचने
error: Content is protected !!