May 4, 2024

अनुष्का टेम्भूरकर ने 51000 का चेक अटल श्रीवास्तव के माध्यम से स्व. खेड़ा जी के स्कूल को सौंपा

बिलासपुर. कु.अनुष्का टेम्भूरकर जो कि 11वीं की छात्रा हैं, ने अपने पाकेट मनी से पैसे बचाकर 51000/- रूपये अभ्यारण शिक्षक समिति छपरवा को आदिवासी बच्चों की पढ़ाई हेतु प्रदान किया। उक्त चैक आज छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के माध्यम से दिया गया। अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि अनुष्का के इस कार्य से यह सिद्ध होता है कि बड़े काम करने के लिए बड़ी उम्र की आवश्यकता नहीं होती, विचार बड़े होने चाहिए, सोच बड़ी होनी चाहिए। स्व. खेड़ा जी ने छपरवा जैसे ग्राम में आदिवासी बच्चों को पढ़ाने का जो संकल्प लिया था, उससे प्रेरणा लेकर बच्ची ने समाज को नई राह दिखाई है, इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शिक्षा विभाग के संदीप चिपड़े उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केन्द्र सरकार पत्रकारों की हरसंभव मदद करेगी : रामदास आठवले
Next post रमन सिंह जब चुनाव हार कर राजनैतिक वनवास काट रहे थे तब भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में मंत्री थे
error: Content is protected !!