कांग्रेस की युवा विंग में हुई जिला मिडिया प्रभारियों की नियुक्ति, बिलासपुर की जिम्मेदारी निखिल सोनी को सौंपी गई


बिलासपुर. युवा कांग्रेस कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री और जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री की अनुशंसा पर मीडिया विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव और छत्तीसगढ़ के चैयरमैन निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस की युवा विंग के लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों में मीडिया जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। पिछले दिनों बिलासपुर के कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मीडिया विभाग में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द की जाएगी और इसी के तारतम्य में युवा कांग्रेस के निखिल सोनी को बिलासपुर मीडिया विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैसे ही मीडिया विभाग के प्रभारियों की सूची जारी हुई वैसे ही युवा कांग्रेसियों में जश्न का माहौल हो गया है और बिलासपुर की जिम्मेदारी पाने वाले निखिल सोनी को युवा कांग्रेसियों के बधाई का ताता भी लगने लगा है इस दौरान निखिल सोनी ने कहा है कि युवा कांग्रेस में अनुशासन के साथ साथ सभी को साथ में लेकर चलने का काम किया जाएगा और समय-समय पर मीडिया से समन्वय बनाकर युवा कांग्रेस की जिम्मेदारियों का पालन व सफलतापूर्वक करना चाहेंगे।मीडिया प्रभारी बनने के बाद निखिल सोनी को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भवेंद्र गंगोत्री एनएसयूआई कार्य जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष लोकेश नायक, दादू सोनकर, राहुल सोनकर,रोहन सोनकर,अविनाश हुमने, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज साहू,  एनएसयूआई जिला महासचिव रंजेेेश सिंह, अंकित सोनी, साहिल खान, कुलदीप सोनी, विवेक खैरवार, करन यादव, वाशीम अली, विकास क़श्यप, रामु साहू, मिथलेश रजक, विवेक राजपूत, बाबू अली समेत बड़ी संख्या में युवा साथी बधाई देने पहुचे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!