बेरोजगार हैं या पसंदीदा Job मिलने में आ रहीं अड़चनें, ज्‍योतिष के ये उपाय दिलाएंगे सफलता


नई दिल्‍ली. कोविड महामारी के कारण व्‍यापार-उद्योग जगत पर बड़ा असर पड़ा है. कई लोगों की नौकरी (Job) चली गई, फ्रेशर्स को अच्‍छे मौके नहीं मिले और वहीं कई लोगों को अपने मनपसंद काम को लेकर समझौता करना पड़ा. ऐसे लोग जिनके पास जॉब नहीं है या वे अपनी पसंदीदा जॉब (Favorite Job) पाना चाहते हैं, उनके लिए ज्‍योतिष (Astrology) में कुछ उपाय बताए गए हैं. इनके जरिए व्‍यक्ति जल्‍द ही अपने करियर में सफलता पा सकता है.

पसंदीदा जॉब पाने के उपाय 

– करियर में सफलता (Success) पाने के लिए हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा जरूरी है. यदि जॉब मिलने में मुश्किलें आ रही हों तो हनुमान जी की ऐसी फोटो लगाएं, जिसमें वह उड़ रहे हों. इस फोटो की रोजाना पूजा करें. रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ें.

– हर मंगलवार (Tuesday) को हनुमान जी के मंदिर जाएं और हो सके तो 5 शनिवार तक हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

– शुक्ल पक्ष के सोमवार को पड़ने वाले सिद्ध योग में एक उपाय करें. इस दिन 3 गोमती चक्र चांदी के तार से बांध लें और हमेशा इसे अपने पास रख लें. इससे नौकरी और व्‍यापार में सफलता मिलती है.

– पक्षियों को दाना डालने से करियर में बहुत लाभ होता है. इसके लिए रोज सुबह 7 प्रकार के अनाज मिलाकर पक्षियों को दाना डालें. ऐसा कम से कम 43 दिन तक करें.

– नौकरी पाने में अड़चनें आ रही हों तो इंटरव्‍यू देने के लिए जाते समय जेब में लाल रूमाल या कोई भी लाल कपड़ा रख लें. लाल रंग हनुमान जी का प्रिय रंग है.

– रविवार के दिन गाय को गुड़ और गेहूं खिलाएं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!