May 5, 2024

मिशन उच्च माध्य शाला में अटल ने किया सायकल वितरण

बिलासपुर. मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष  प्रमोद नायक ने छात्राओं को सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत नि:शुल्क सायकल वितरण किया।इस अवसर पर शाला के पूर्व छात्र अटल श्रीवास्तव  ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, इसमें मेरे विद्यालयीन शिक्षा एवं संस्कारों का मेरे गुरुजनों का आशीर्वाद का बहुत बड़ा योगदान है। अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वे राष्ट्रपति पुरूस्कृत स्काउट रह चुके हैं।इस अवसर पर शाला के ही पूर्व छात्र प्रमोद नायक ने बताया कि मिशन स्कूल का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस विद्यालय ने समाज को बहुत से होनहार छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी एवं कुशल नेता प्रदान किए हैं। इस अवसर पर प्राचार्य पी आर पॉल  ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने बालिकाओं का प्रवेश नि:शुल्क रखा है एवं मासिक शुल्क भी 50 प्रतिशत माफ है। प्राचार्य  ने बताया कि सरकार की सायकल योजना के कारण अब छात्राओं को शाला आने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती। सायकल पाने वाली छात्राओं में इस योजना को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर छग डायोसिस के सचिव अतुल ऑर्थर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमें उडऩा नहीं आता तो दौडऩा चाहिए, यदि दौडऩा नहीं आता तो चलना चाहिए, यदि चलना नहीं आता तो घसीटकर चलना चाहिए, पर एक जगह स्थिर नहीं रहना चाहिए। हमेशा सक्रिय बने रहना चाहिए। इस अवसर पर छ.ग. डायोसिस के बिशप द राईट रेव्ह रॉबर्ट अली, सचिव अतुल ऑर्थर, पादरी निर्मल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला कमेटी के उपाध्यक्ष मिथिलेश सेन्ड्री , ब्लॉक अध्यक्ष  अरविन्द शुक्ला,  देवेन्द्र बाटू सिंह, वार्ड क्र.-22 की पार्षद संगीता राजकुमार तिवारी, समीर अहमद एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूल के उन्नयन में सहयोगी बनी सेवा एक नई पहल
Next post घर बैठे बनाएं यह तीन तेल, बालों को देंगे नया जीवन, hair हो जाएंगे मजबूत और काले
error: Content is protected !!